---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024 के लिए जल्द होगा टीम का ऐलान, IPL मैचों में शामिल होंगे BCCI सेलेक्टर्स

IPL 2024: टी20 विश्व कप 2024 को लेकर इस बार बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने मजबूत टीम इंडिया चुनने के लिए एक खास प्लान बनाया है। इस बार भारतीय खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2024 बेहद खास होने वाला है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Mar 22, 2024 12:27
Share :
IPL 2024 T20 World Cup 2024 BCCI selectors to travel for IPL matches
IPL 2024 T20 World Cup 2024 BCCI selectors to travel for IPL matches Image Credit: Social Media

IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत आरसीबी और सीएसके के मैच के साथ आज यानी 22 मार्च से होने जा रही है। इस बार ये टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद खास होने वाला है। आईपीएल 2024 के बाद टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा। जिसके लिए बीसीसीआई सेलेक्टर्स को मजबूत टीम इंडिया चुननी है। इसको लेकर अब बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने एक खास प्लान बनाया है, जिसस वे खिलाड़ियों के प्रदर्शन, स्वभाव आदि पर नजर रख सकेंगे।

IPL 2024 से मिलेगी परफेक्ट टीम इंडिया

टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होगा। इस बार टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। जिसको लेकर बीसीसीआई सेलेक्टर्स एक मजबूत भारतीय टीम की तलाश में हैं। वहीं आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। जिसको लेकर ईस बार बीसीसीआई सेलेक्टर्स आईपीएल मैचों में शामिल होकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन, खेलने की तकनीक आदि पर नजर रखने वाले हैं।

---विज्ञापन---

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत रूप से बातचीत करने और उनके प्रदर्शन को देखने के लिए बीसीसीआई चयनकर्ता भारत की टीम को अंतिम रूप देने के लिए आईपीएल 2024 का रूख करेंगे। आईपीएल मैचों में भाग लेने का बीसीसीआई सेलेक्टर्स यह निर्णय रणनीति में बदलाव का प्रतीक है। खिलाड़ियों को उच्च दबाव वाली स्थितियों में रहते हुए देखकर, चयनकर्ताओं का लक्ष्य उनके फॉर्म, स्वभाव और सुर्खियों में प्रदर्शन करने की क्षमता की गहरी समझ हासिल करना है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

आईपीएल 2024 में सभी की नजरें ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन और केएल राहुल पर होने वाली है। ये सभी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं ऐसे में इन चारों खिलाड़ियों में से कम से कम दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को बीसीसीआई सेलेक्टर्स टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम में चुन सकते हैं। अब देखने वाली बात होगी आईपीएल 2024 में इन खिलाड़ियों में से किसका प्रदर्शन सबसे शानदार रहता है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्या फैंस के साथ हो गया धोखा? ‘RCB Unbox Event 2024’ के पैसे वापस करेगी फ्रेंचाइजी

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: विराट कोहली CSK के खिलाफ रचेंगे इतिहास, पहला रन बनाते ही हासिल करेंगे खास मुकाम

ये भी पढ़ें:- IPL 2024 CSK vs RCB: मौसम से पिच के मिजाज तक, जानें पहले मैच के बारे में सबकुछ

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 22, 2024 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें