IPL 2024 SRH vs MI: आईपीएल 2024 में आठवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। आज के मैच में बल्लेबाजों का भौकाल देखने को मिला है। पहले हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इसके बाद मुंबई के बल्लेबाजों ने भी अपना दम दिखाया लेकिन मुबंई इंडियंस की टीम जीत हासिल नहीं कर पाई।
278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 246 रन ही बना पाई। मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान तिलक ने 6 छक्के और 2 चौके लगाए। वही टिम डेविड ने 42 रनों की पारी खेली इसके अलावा ईशान किशन 34, नमन धीर 30 रोहित शर्मा 26 रन बनाए।
2⃣0⃣0⃣ up for the Sunrisers Hyderabad 🧡
Five overs still to go in the innings!
---विज्ञापन---Follow the Match ▶️ https://t.co/oi6mgyCP5s#TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/EGNTrQZhkW
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2024
हैदराबाद ने की अच्छी गेंदबाजी
हैदराबाद की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है। खासकर कप्तान पैट कमिंस ने कमाल का प्रदर्शन किया। पैट कमिंस ने 4 ओवर में 35 रम देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जयदेव उनादकट ने 4 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 500 से ज्यादा रन बनाए।
मैच में बने कई रिकॉर्ड्स
इस मैच में आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बने हैं। दोनों टीमों ने मिलकर इस मैच में 523 रन बनाए। इसके अलावा इस मैच में ही आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा 38 छ्क्के लगे हैं।
WHAT. A. MATCH! 🔥
Raining sixes and 500 runs scored for the first time ever in #TATAIPL 💥
Hyderabad is treated with an epic encounter 🧡💙👏
Scorecard ▶️ https://t.co/oi6mgyCP5s#SRHvMI pic.twitter.com/hwvWIDGsLh
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2024
हैदराबाद ने बनाए थे 277 रन
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 277 रन बनाए थे। हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजी करते हेनरिक क्लासेन ने 35 गेंदों पर सबसे ज्यादा 80 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान क्लासेन ने 7 शानदार छक्के लगाए थे। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 63 और ट्रेविस हेड ने 63 रनों की पारी खेली। वहीं मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हार्दिक, कोएत्जे और पीयूष चावला ने 1-1-1 विकेट हासिल किया था।
ये भी पढ़ें:- SRH vs MI: हैदराबाद ने तोड़ा आईपीएल का रिकॉर्ड, हार्दिक पांड्या फिर हो गए ट्रोल; कप्तानी पर उठा सवाल
ये भी पढ़ें:- SRH vs MI, IPL 2024: टूट गया RCB का 11 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर
ये भी पढ़ें:- RR vs DC Playing 11: एनरिक की वापसी से मजबूत हुई दिल्ली की गेंदबाजी, ऋषभ पंत को पहली जीत की तलाश