IPL 2024 RR vs RCB: आईपीएल 2024 में आरसीबी को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 19वें मुकाबले में 6 विकेट हराया है। इस हार के बाद के आरसीबी के मैनेजमेंट और विराट कोहली की स्लो पारी पर फैंस भड़क उठे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार फैंस पोस्ट करके आरसीबी के मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आरसीबी की ये इस सीजन में लगातार तीसरी हार है। वहीं राजस्थान ने इस सीजन में लगातार चौथी जीत हासिल की है।
इस मैच में आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने शानदा शतकीय पारी खेली थी। लेकिन फैंस का मानना है कि विराट ने काफी स्लो गति से रन बनाए और अगर विराट चाहते तो वहां से और ज्यादा रन बन सकते थे। जिस हिसाब से आरसीबी की बल्लेबाजी की शुरुआत हुई थी उससे फैंस को लग रहा था कि टीम आसानी से 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर देगी।
सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाली भड़ास
आरसीबी की टीम की ये लगातार तीसरी हार है। इस मैच में विराट कोहली का शतक भी टीम को जीत नहीं गिला पाया। जिस मैच में आरसीबी की बल्लेबाजी अच्छी होती है उस मैच में टीम की गेंदबाजी खराब हो जाती है। जिसके बाद अब टीम के मैनेजमेंट पर फैंस जमकर निशाना साध रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा कि पूरे आरसीबी प्रबंधन को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए।’ तुम लोग किसी काम के लिए अच्छे नहीं हो। जोकर और आरसीबी प्रबंधन पर्यायवाची हैं।
Entire RCB management should resign with immediate effect. You people are good for nothing.
---विज्ञापन---Clown and RCB management are synonyms.@RCBTweets pic.twitter.com/kwqQbhOZnO
— SHREYA.♥️ (@Here4VK18) April 6, 2024
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा अगर मैं आरसीबी प्रबंधन का हिस्सा होता, तो सीजन बचाने के लिए तुरंत विराट कोहली को कप्तान घोषित कर देता। अगर उन्होंने इनकार कर दिया, तो मैं दिनेश कार्तिक से टीम का नेतृत्व करने का अनुरोध करूंगा, क्योंकि कम से कम इतना तो कहा ही जा सकता है कि फाफ को कोई जानकारी नहीं है।
If I were part of the RCB management, I would immediately announce Virat Kohli as the captain to save the season. If he refused, I would request Dinesh Karthik to lead the team as Faf looks clueless, to say the least. pic.twitter.com/aHs2qf59re
— Abhishek (@vicharabhio) April 6, 2024
ये भी पढ़ें:- RR vs RCB: विराट के शतक भारी पड़ी बटलर की सेंचुरी, राजस्थान की लगातार चौथी जीत
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: विराट का शतक अच्छा या बुरा? कोहली ने एक ही पारी में रचा इतिहास, शर्मनाक रिकॉर्ड भी हुआ दर्ज