---विज्ञापन---

Vidwath Kaverappa Debut: पहले किस्मत ने दिया धोखा, फिर मिल गया मौका, ऐसा डेब्यू नहीं देखा

Vidwath Kaverappa Debut: कर्नाटक के गेंदबाज विधवत कावेरप्पा ने आरसीबी के खिलाफ अपना डेब्यू किया। उनके लिए ये दिन यादगार बन गया।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 9, 2024 21:01
Share :
Vidwath Kaverappa IPL Debut
Vidwath Kaverappa IPL Debut

Vidwath Kaverappa Debut: किस्मत क्या-क्या खेल खेलती है, इसे गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल के 58वें मुकाबले से समझा जा सकता है। गुरुवार को किस्मत का ये खेल हिमाचल के मैदान पर युवा गेंदबाज विधवत कावेरप्पा के साथ देखने को मिली। कावेरप्पा ने पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया। उन्हें किस्मत ने तीन बार धोखा दिया, लेकिन फिर जब ये पलटी तो ऐसी पलटी कि उन्हें सफलता भी दिला गई। आइए आपको बताते हैं पूरी कहानी क्या है…

तीन बार कैच हुए ड्रॉप, 2 विकेट भी मिले

दरअसल, विधवत कावेरप्पा की बॉल पर तीन बार कैच ड्रॉप हुए, लेकिन इसके बाद उन्हें दो विकेट भी मिल गए। कावेरप्पा के पहले ओवर की तीसरी बॉल पर विराट कोहली का कैच ड्रॉप हो गया। विराट उस वक्त शून्य पर थे। कोहली ने इसे ऑन साइड की ओर मारने की कोशिश की, लेकिन ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए। आशुतोष शर्मा ने इसे दौड़ते हुए कैच करने की कोशिश की, लेकिन वे चूक गए। इस तरह कावेरप्पा अपने पहले ही ओवर में विकेट लेने से चूक गए।

---विज्ञापन---

इसके बाद कावेरप्पा के दूसरे ओवर में किस्मत ने उनका साथ दिया। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कावेरप्पा को कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बड़ा विकेट मिला। शशांक सिंह ने फाफ का कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन रवाना किया।

किस्मत ने फिर दिया धोखा

इसके बाद तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एक बार फिर किस्मत कावेरप्पा के साथ धोखा कर गई। शॉर्ट कवर पर राइली रूसो ने विराट कोहली का कैच ड्रॉप कर दिया। हालांकि ये थोड़ा मुश्किल कैच था। पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर कावेरप्पा ने विल जैक्स को आउट किया। हर्षल पटेल ने ये कैच पकड़ा। जैक्स महज 17 रन बनाकर आउट हुए।

कभी नहीं भूलने वाला डेब्यू

कावेरप्पा की लय को देखते हुए लगने लगा कि किस्मत अब उनका साथ देने लगी है, लेकिन ये क्या? इसी ओवर की आखिरी बॉल पर रजत पाटीदार के कैच को हर्षल पटेल ने ड्रॉप कर दिया। कावेरप्पा ने अपने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उनके लिए ये डेब्यू कभी न भूलने वाला होगा। बता दें कि विधवत कर्नाटक के गेंदबाज हैं। जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजू सैमसन के विकेट पर स्टार स्पोर्ट्स ने जारी किया वीडियो, टॉम मूडी ने किया एक्सप्लेन 

ये भी पढ़ें: RCB में आ जाओ…केएल राहुल-संजीव गोयनका का वीडियो वायरल होने के बाद फैंस की गुहार 

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: May 09, 2024 09:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें