RCB vs PBKS Head To Head: IPL 2024 के छठे मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत पंजाब किंग्स से होगी। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले में RCB को पहली जीत की तलाश होगी। दूसरी ओर पंजाब को अपने पहले मैच में जीत मिली थी। ऐसे में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम जीत के अंतर को दो गुना करना चाहेगी। आइए दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
जानिए किसका पलड़ा भारी
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो PBKS का पलड़ा भारी नजर आता है। हालांकि दोनों टीमों के बीच हार-जीत का अंतर ज्यादा नहीं है। IPL के इतिहास में दोनों टीमें अब तक 31 बार टकराई हैं। इस दौरान पंजाब किंग्स ने 17 मैच में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर RCB को 14 मुकाबलों में जीत मिली है। ऐसे में सोमवार को आरसीबी की कोशिश हार के अंतर को कम करने पर होगी।
RCB vs PBKS हेड टू हेड
कुल मैच: 31
पंजाब किंग्स ने जीते: 17 मैच
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीते- 14 मैच
“Change is constant, change is good. It shapes our journey as it should!”
---विज्ञापन---What has changed in the lives of Royal Challengers since the last IPL, on @bigbasket_com presents Bold Diaries. 📽️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/EndazKdOLK
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 24, 2024
IPL 2024 में दोनों टीमों का प्रदर्शन
IPL 2024 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने RCB को 6 विकेट से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ एंड कंपनी ने 173 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने 8 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इसके अलावा IPL 2024 के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से पटखनी दी थी। पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
ये भी पढ़ें: GT vs MI: मैच से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहीं कप्तानी की तरफ तो नहीं था इशारा
ये भी पढ़ें: RR vs LSG: पिछले कुछ सालों में कौन रहा KL Rahul का बेस्ट फ्रेंड, वापसी के बाद क्रिकेटर ने किया खुलासा