IPL 2024 RCB vs LSG: आईपीएल 2024 में आज 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शाम 7:30 बजे एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में एक बार फिर से आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ के स्टार गेंदबाज नवीन उल हक का आमना-सामना होने वाला है।
जब पिछली बार आईपीएल 2023 में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब विराट और नवीन उल हक के बीच काफी बहसबाजी देखने को मिली थी। ये बहस इतनी बढ़ गई थी कि उस वक्त लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर भी विराट कोहली से भिड़ गए थे। हालांकि इस बार गौतम गंभीर एलएसजी के साथ नहीं है।
NAVEEN UL HAQ ON VIRAT KOHLI AND RCB 🥶🔥
Today we meet @LucknowIPL #HardikPandya #AprilFoolsDay #bbtvi #ViratKohli𓃵 #RCBvsLSG pic.twitter.com/Gpqe3eiMQC— FAX BD (@fax_bd18) April 2, 2024
---विज्ञापन---
फैंस को एक बार फिर रोमांचक मैच की उम्मीद
आईपीएल 2024 में आरसीबी और एलएसजी की पहली बार भिड़ंत होने जा रही है। पिछली बार लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को हराया था। अब पिछली हार का बदला लेने आरसीबी मैदान पर उतरेगी। दरअसल मैच के दौरान मैदान में विराट कोहली का काफी एग्रेसन देखने को मिलता है, जो उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आता है। जिसके चलते ही विराट की विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से झड़प हो जाती है। अब आज के मैच में देखना होगा कि कितनी गर्मा-गर्मी होती है।
After that incident in last year’s IPL with Naveen ul haq My captain VK turned toward the crowd at his home ground and signalled the fans to stop chanting his name and trolling the Afghanistan pacer. This is why I love him.. #SRHvsMi #HardikPandya #ViratKohli𓃵 (2/2) pic.twitter.com/bizVVAlQ8P
— Hariom Jha (@Hjtalkscricket) March 28, 2024
आईपीएल 2024 में दोनों टीमों का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में आरसीबी की शुरुआत खराब रही है। आरसीबी को अपने पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट में आरसीबी अभी तक 3 मैच खेल चुकी है जिसमें से उसको 2 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि टीम को एक मैच में जीत नसीब हो पाई है।
हालांकि टीम के लिए अच्छी बात ये है कि विराट कोहली काफी अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। विराट कोहली अभी तक टूर्नामेंट के तीन मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 181 रन बना चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करे तो इस टीम ने आईपीएल 2024 में अभी तक 2 मैच खेले हैं जिसमें से टीम को एक में जीत और एक हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: भारतीय स्पिन जोड़ी की तलाश हुई खत्म, इस खिलाड़ी ने ठोका दावा; IPL में मचा रहा तहलका
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक पांड्या कभी नहीं थे अच्छे कप्तान! GT में मिलता था नेहरा का सहारा, MI में आते ही खुली पोल
ये भी पढ़ें:- World Cup 2011 Memory: टीम इंडिया को 1 या 2 नहीं 10 खिलाड़ियों ने बनाया था चैंपियन, देखें सभी के कैसे थे आंकड़े