Mohammad Siraj Big Reveal: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के 52वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को धूल चटा दिया है। यह आरसीबी के लिए इस सीजन की चौथी जीत है, जबकि इस मुकाबले में लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के साथ बेंगलुरु ने प्लेऑफ की उम्मीद को अभी तक बरकरार रखा है। मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की, इसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया है। मुकाबले के बाद मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
Mohammad Siraj said, "I was ill and not feeling well before the match so thought I won't be playing, but I wanted to play and win it for RCB".
---विज्ञापन---– Siraj won the POTM award, the commitment of Siraj. 👌❤️ pic.twitter.com/WvPrUIP5RV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 4, 2024
---विज्ञापन---
‘मैं मुकाबले से बाहर होने वाला था’
मैच के बाद जब मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने के लिए बुलाया गया, तो सिराज ने खुद इसका खुलासा किया कि वह इस मुकाबले से पहले बीमार थे और गुजरात के खिलाफ मैच मिस कर सकते थे, लेकिन उन्होंने मैच खेलने का फैसला किया। सिराज ने कहा कि मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मैंने बीमार होते हुए भी मैच खेलने का फैसला किया और परफॉर्म भी किया। ऐसे में सिराज ने बीमार होते हुए भी गुजरात के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए। इस आईपीएल सीजन सिराज ने पहली बार किफायती स्पैल डाली है। यह मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड, सिराज के लिए इस सीजन का पहला है।
MOHAMMAD SIRAJ IS ABSOLUTE BEAST IN POWERPLAY.
– The Class bowling of Siraj. 🔥 pic.twitter.com/z1vgp8RWOO
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 4, 2024
इस आईपीएल सीजन सिराज का प्रदर्शन
बता दें कि मोहम्मद सिराज ने गुजरात के खिलाफ 4 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट झटके हैं। सिराज ने आरसीबी को तब विकेट दिलाई, जब बेंगलुरु को इसकी सख्त जरूरत थी। यही कारण है कि सिराज को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के लिए चुना गया है। इस सीजन की बात करें, तो सिराज ने कुल 10 मुकाबले खेले हैं, उन्हें एक मैच के लिए आराम दिया गया था। इन 10 मैचों में सिराज ने 9.26 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्पैल था, जब उन्होंने सिर्फ 26 रन देकर 2 विकेट लिए थे।