---विज्ञापन---

RCB vs GT: बीमार सिराज ने गुजरात को पानी पिला दिया, ‘मैन ऑफ द मैच’ बनने के बाद बड़ा खुलासा

Mohammad Siraj Big Reveal: रॉयल चैलेंजर्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर ली है। इस मैच में जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज ने मैच जीतने के बाद बड़ा खुलासा कर दिया है। बीमार सिराज ने गुजरात टाइटंस को पानी पिला दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: May 5, 2024 00:28
Share :
IPL 2024 RCB vs GT Mohammad Siraj Man of The Match ill Before Match
मोहम्मद सिराज।

Mohammad Siraj Big Reveal: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के 52वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को धूल चटा दिया है। यह आरसीबी के लिए इस सीजन की चौथी जीत है, जबकि इस मुकाबले में लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के साथ बेंगलुरु ने प्लेऑफ की उम्मीद को अभी तक बरकरार रखा है। मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की, इसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया है। मुकाबले के बाद मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

‘मैं मुकाबले से बाहर होने वाला था’

मैच के बाद जब मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने के लिए बुलाया गया, तो सिराज ने खुद इसका खुलासा किया कि वह इस मुकाबले से पहले बीमार थे और गुजरात के खिलाफ मैच मिस कर सकते थे, लेकिन उन्होंने मैच खेलने का फैसला किया। सिराज ने कहा कि मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मैंने बीमार होते हुए भी मैच खेलने का फैसला किया और परफॉर्म भी किया। ऐसे में सिराज ने बीमार होते हुए भी गुजरात के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए। इस आईपीएल सीजन सिराज ने पहली बार किफायती स्पैल डाली है। यह मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड, सिराज के लिए इस सीजन का पहला है।

इस आईपीएल सीजन सिराज का प्रदर्शन

बता दें कि मोहम्मद सिराज ने गुजरात के खिलाफ 4 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट झटके हैं। सिराज ने आरसीबी को तब विकेट दिलाई, जब बेंगलुरु को इसकी सख्त जरूरत थी। यही कारण है कि सिराज को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के लिए चुना गया है। इस सीजन की बात करें, तो सिराज ने कुल 10 मुकाबले खेले हैं, उन्हें एक मैच के लिए आराम दिया गया था। इन 10 मैचों में सिराज ने 9.26 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्पैल था, जब उन्होंने सिर्फ 26 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: May 05, 2024 12:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें