Last IPL For Legend Cricketer: आईपीएल 2024 का आगाज आरसीबी के लिए काफी खराब रहा है। विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस आईपीएल सीजन अभी तक कुल 5 मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज कर पाई है। ऐसे में एक बार फिर से बेंगलुरु का पत्ता प्लेऑफ से कटता दिख रहा है। बेंगलुरु फिलहाल 5 में से एक जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो अगले एक-दो मैचों में ही बेंगलुरु को बाहर का रास्ता देखना पड़ जाएगा। आरसीबी के करोड़ों फैंस 16 साल से इंतजार कर रहे हैं कि वह अपनी फेवरेट टीम को आईपीएल ट्रॉफी उठाते देख सके, लेकिन फैंस को आज तक सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। फैंस को उम्मीद थी कि आईपीएल 2024 आरसीबी के लिए कुछ तो बेहतर होगा, लेकिन बेंगलुरु के लिए यह आईपीएल सीजन भी अभी तक काफी खराब रहा है। इस कड़ी में बेंगलुरु के एक दिग्गज खिलाड़ी ने अपने फैंस को दोहरा झटका दे दिया है। खिलाड़ी ने ऐलान कर दिया है कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन है।
Yash Dayal said – "I have never thought I will get an opportunity to share the dressing room with Virat Kohli bhaiya and playing with him. Playing with Virat bhaiya, it's dream come true moments for me". (RCB website). pic.twitter.com/SzqTOFedHD
---विज्ञापन---— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 9, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 RR VS GT: गिल जीतेंगे दिल या सैमसन जिताएंगे रण? देखें कौन किस पर भारी?
दिग्गज खिलाड़ी के बयान से मची खलबली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज खिलाड़ी ने अपने बयान से सभी को हैरान कर दिया है। अभी भी जब बेंगलुरु को रनों की जरूरत पड़ती है, तो फैंस को इस दिग्गज की याद आती है। लेकिन अब दिग्गज ने आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला किया है। इससे फ्रेंचाइजी को तो झटका लगा ही है, इसके साथ उनके करोड़ों फैंस भी सदमे में पड़ गए हैं। बता दें कि दिग्गज खिलाड़ी ने यह बयान स्टार स्पोर्ट्स पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन से बात करते हुए दिया है। यह बयान आरसीबी के लिए खेलने वाले भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने दिया है। खिलाड़ी ने अपने बयान से आरसीबी फैंस में हलचल मचा दी है। आरसीबी की टीम जब भी मुश्किल में पड़ती है, दिनेश कार्तिक बतौर फिनिशर मैदान पर आते हैं और बल्ले तूफानी पारी खेलते हैं, इस कारण से दिनेश कार्तिक के बयान पर फैंस में हलचल मची हुई है।
Dinesh Karthik in the Sky Sports podcast. 🤣👌pic.twitter.com/8X1GBGmgmM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 9, 2024
ये भी पढ़ें:- CSK vs KKR: मैच जीतने के बाद भी ट्रोल हो गए एमएस धोनी! ‘बीच मैदान खुल गई थाला की पोल’
आरसीबी के लिए बढ़ रही मुश्किलें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन आईपीएल का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था। साल 2024 में आरसीबी की टीम डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है, ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि आरसीबी की मेंस टीम भी इस साल आईपीएल ट्रॉफी जरूर जीतेगी, लेकिन अभी तक खेले गए कुल 5 मुकाबलों में आरसीबी का लक्षण जीतने वाला नहीं लग रहा है। ऐसे में फैंस को एक बार फिर से निराशा ही हाथ लगेगी। आरसीबी की टीम सिर्फ एक मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत पाई है, इस मैच में दिनेश कार्तिक का अहम योगदान रहा था। बेंगलुरु की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: रोहित शर्मा ने अभी तक नहीं किया है हार्दिक को माफ! एक पोस्ट ने खोल दिए सारे राज