---विज्ञापन---

RCB फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार, 1-2 नहीं… बन रहे कुल 6 अनोखे संयोग

RCB May Play IPL 2024 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरी बार आईपीएल का फाइनल 2016 में खेला था। अब आईपीएल 2024 में भी 6 अनोखे संयोग बन रहे हैं, जो दर्शाता है कि बेंगलुरु फिर से फाइनल खेल सकता है। चलिए बताते हैं क्या है संयोग।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: May 21, 2024 09:32
Share :
IPL 2024 RCB May Play Final Like IPL 2016 vs SRH 6 coincidences
आरसीबी।

RCB May Play IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। कौन सी 2 टीमें फाइनल खेलेगी, इसका फैसला अभी तक नहीं हो सका है। लेकिन अगले 3 मैचों में यह तय हो जाएगा। इस प्लेऑफ की सबसे सुंदर कहानी विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रची है। आईपीएल 2024 के पहले हाफ को देखकर ऐसा लग रहा था कि आरसीबी बुरी तरह प्लेऑफ से बाहर होने वाली है, लेकिन बेंगलुरु की सेना ने करिश्माई अंदाज में वापसी की और सीधा प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई।


ये भी पढ़ें:- ‘मुझे पाकिस्तानी फैंस पसंद है’, T20 WC 2024 से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान

---विज्ञापन---

बेंगलुरु ने की करिश्माई कमबैक

बेंगलुरु के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि आरसीबी यहां भी नहीं रुकने वाली है। बेंगलुरु फाइनल तक का सफर तय करेगी। बेंगलुरु के लिए 6 अनोखे संयोग बन रहे हैं, जो दर्शाता है कि आरसीबी फिर से फाइनल खेलने वाली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरी बार फाइनल आईपीएल 2016 में खेला था। इस दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली थे। बेंगलुरु इस सीजन ट्रॉफी आसानी से जीत सकती थी, लेकिन चेज करने के दौरान आखिरी में बेंगलुरु के बल्लेबाज साथ नहीं दे सके, जिसके कारण आरसीबी मुकाबला हार गई। अब आरसीबी आईपीएल 2024 में फिर से फाइनल खेल सकती है। इसके लिए एक-दो नहीं, बल्कि कुल 6 अनोखे संयोग बन रहे हैं।


ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 से पहले ऑस्ट्रेलियाई ने चल दी बड़ी चाल, अचानक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री की कही बात

यहां देखें ये 6 संयोग

पहला संयोग- आईपीएल 2016 में ऑरेंज कैप विराट कोहली के पास था, अब आईपीएल 2024 में भी ऑरेंज कैप कोहली के पास ही है।
दूसरा संयोग- आईपीएल 2016 में आरसीबी और हैदराबाद दोनों ने प्लेऑफ खेला था, अब आईपीएल 2024 में भी दोनों टीमें प्लेऑफ में है।
तीसरा संयोग- 2016 में हैदराबाद के कप्तान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे। आईपीएल 2024 में भी हैदराबाद के कप्तान ऑस्ट्रेलियाई है।
चौथा संयोग- आईपीएल 2016 में हैदराबाद के ओपनर ऑस्ट्रेलियाई थे। 2024 में भी हैदराबाद के ओपनर ऑस्ट्रेलियाई है।
पांचवां संयोग- आईपीएल 2016 में आरसीबी, एसआरएच और केकेआर प्लेऑफ में थे, 2024 में भी ये तीनों टीमें प्लेऑफ में है।
छठा संयोग- 2016 में हैदराबाद ने फेयर प्ले का अवॉर्ड जीता था। 2024 में भी फेयर प्ले अवॉर्ड की रेस में हैदराबाद टॉप पर है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: May 21, 2024 09:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें