SRH vs KKR First Qualifier: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथे स्थान के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर गई। अब आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 22 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेलना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। इस मुकाबले में अगर आरसीबी राजस्थान को हरा देती है, तो बेंगलुरु सीधा क्वालीफायर 2 में पहुंच जाएगी। ऐसे में इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि बेंगलुरु की क्वालीफायर 2 में किससे भिड़ंत होती है। इसका फैसला आज के मैच में हो जाएगा। आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा। इस मैच में जो टीम हारेगी, वह दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। चलिए बताते हैं आज आरसीबी किसकी हार के लिए दुआ करेगी।
Neutrals, whom you’re supporting in KKR vs SRH match? pic.twitter.com/Yf37msiSvS
---विज्ञापन---— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) May 20, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘यहां से RCB को रोकना बेहद मुश्किल’, CSK के पूर्व चैंपियन खिलाड़ी का बड़ा बयान
हैदराबाद के खिलाफ बेंगलुरु का रिकॉर्ड
पहला क्वालीफायर केकेआर और एसआरएच के बीच खेला जाना है। इस मैच में जो टीम जीतेगी, वह सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, जो टीम हारेगी वह क्वालीफायर 2 खेलेगी। दूसरी ओर एलिमिनेटर मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह भी क्वालीफायर 2 में पहुंच जाएगी। ऐसे में आज बेंगलुरु सनराइजर्स हैदराबाद की हार के लिए दुआ करेगी। हैदराबाद ने भले ही बेंगलुरु को आईपीएल 2016 के फाइनल में मात दे दी थी, लेकिन फिर भी बेंगलुरु का हैदराबाद के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड अधिक खराब नहीं है। आरसीबी और हैदराबाद के बीच अभी तक कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 11 मैच आरसीबी के नाम रहा है, जबकि 13 मुकाबले हैदराबाद के नाम रहा है।
KKR will play Qualifier 1 after 10 years vs SRH🏏
Repeat this Harshit Rana 🦁🔥pic.twitter.com/FgVzg2p58e
— कट्टर KKR समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) May 20, 2024
ये भी पढ़ें:- KKR vs SRH Qualifier 1: फैंस के पास टिकट खरीदने का आखिरी मौका, BCCI ने ऑनलाइन बुक करने का दिया प्रोसेस
कोलकाता के खिलाफ बेंगलुरु का रिकॉर्ड
दूसरी ओर आरसीबी और केकेआर के बीच अभी तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 14 मुकाबले बेंगलुरु के नाम रहे हैं, जबकि 20 मुकाबले कोलकाता ने जीते हैं। इससे साफ है कि कोलकाता के खिलाफ बेंगलुरु का रिकॉर्ड बेहद खराब है। अगर आज के मैच में कोलकाता हार जाता है, तो बेंगलुरु को क्वालीफायर 2 में कोलकाता का सामना करना पड़ेगा, जो कि आरसीबी के लिए आसान नहीं होगा। दूसरी ओर आरसीबी को इस सीजन भी केकेआर के खिलाफ दोनों मैचों में हार मिली है, जबकि बेंगलुरु ने हैदराबाद को दूसरा मुकाबला हराया था। ऐसे में आरसीबी के लिए क्वालीफायर 2 में हैदराबाद को हराना आसान होगा। इस कारण से आज बेंगलुरु दुआ करेगी कि कैसे भी आज हैदराबाद की हार हो जाए।