IPL 2024 KKR vs SRH Qualifier 1: आईपीएल 2024 में पहला क्वालिफायर 1 कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर बाकी बचे कुछ टिकटों को बुक करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑनलाइन प्रोसेस बताया है। इस मैच का क्रेज फैंस के बीच देखने को मिल रहा है। जो टीम इस मैच को जीत जाएगी वो सीधे फाइनल में प्रवेश कर लेगी।
बीसीसीआई ने एक्स पर दी जानकारी
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर ऑनलाइन टिकट बुक करने की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि #FinalCall क्वालिफायर 1 के लिए आखिरी कुछ टिकट बचे हैं। यहां https://iplt20.com खरीदे अपने टिकट। मैदान पर मिलते हैं। आज एक बार फिर से मैदान पर रिंकू सिंह, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और सुनील नरेन जैसे विस्फोटक खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलने वाला है।
The #FinalCall 📢
Last few tickets remain for #Qualifier1 ‼️
---विज्ञापन---Buy your tickets 𝗡𝗢𝗪 from https://t.co/RuvsIO4v1J 🎟️
See you at the stadium 🏟️👋#TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/SDbvWi0PHF
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार, 1-2 नहीं… बन रहे कुल 6 अनोखे संयोग
आईपीएल 2024 में दोनों टीमों का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 सीजन-17 में इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। खासकर जिस तरह से इस बार सनराइजर्स की बल्लेबाजी देखने को मिली है उससे विपक्षी गेंदबाज भी घबराते हुए दिखाई दिए। इस सीजन हैदराबाद की बल्लेबाजी सबसे मजबूत दिखी है। जिस तरह से ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो रही है। हैदराबाद ने 14 लीग मुकाबलो में से 8 मैच में जीत और 5 में हार का सामना किया है। फिलहाल टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।
वहीं बात अगर केकेआर की करे तो टीम की सलामी जोड़ी ने काफी इंप्रेस किया है। खासकर सुनील नरेन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस सीजन एक बार फिर से नरेन ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट टीम का साथ छोड़कर इंग्लैंड वापस लौट चुके हैं। ऐसे में टीम को उनकी कमी खल सकती है। केकेआर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। 14 मैचों से केकेआर ने 9 में जीत और 3 में हार का सामना किया है।
ये भी पढ़ें:- ‘मैंने सेलेक्टर्स के पैर नहीं छुए, इसलिए रिजेक्ट हुआ..’ गौतम गंभीर का अपने करियर पर बड़ा दावा