IPL 2024 PBKS vs DC: आईपीएल 2024 में आज यानी 23 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की लगभग 14 महीने बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी हो रही है। वहीं टॉस के बाद जब दिल्ली कैपिटल्स की इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन सामने आई तो देखा गया कि एक खिलाड़ी फिर से नजरअंदाज कर दिया गया। जिसने कभी दिल्ली के लिए ओपनिंग की उसको ही पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर देखकर फैंस भी थोड़े हैरान है।
सलामी बल्लेबाज को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह
दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान की शुरुआत पंजाब किंग्स के साथ मैच खेलकर कर रही है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम की प्लेइंग इलेवन में युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मौका नहीं मिला है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी बहस भी छिड़ गई है। प्लेइंग इलेवन में पृथ्वी शॉ का नाम नहीं होने के बाद फैंस अब सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
No Prithvi Shaw in playing XI of DC.
Blud been consistent for academy last season 🥹 pic.twitter.com/iXWzbJHPXW
---विज्ञापन---— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) March 23, 2024
आईपीएल में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन
आईपीएल में अभी तक पृथ्वी शॉ ने 71 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 1694 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक निकले हैं। चोट और खराब फॉर्म से जूझने के चलते पृथ्वी को टीम से कई बार बाहर रना पड़ा है।
Prithvi Shaw is not playing today . Delhi Capitals will open with Marsh / Hope and Warner#DelhiCapitals #ipl #RishabhPant pic.twitter.com/Fo0vobfffc
— Riseup Pant (@riseup_pant17) March 23, 2024
डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा।
ये भी पढ़ें:- GT vs MI: हार्दिक की बेवफाई का बदला लेगी गुजरात! गिल की सेना में जुड़ सकते हैं ये 4 विदेशी खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- PBKS Vs DC: एक्सीडेंट के बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत हुए भावुक, बताया कैसे दिल्ली को बनाएंगे विजेता
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 PBKS vs DC: 454 दिन बाद लौटे ऋषभ पंत, पंजाब ने जीता टॉस; देखें Playing 11










