Arshdeep Singh 150 T20 Wickets : आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जो काफी हद तक सही साबित होता हुआ भी दिखाई दिया। वहीं इस मैच में पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इसके साथ ही अर्शदीप ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
अर्शदीप ने बनाया नया कीर्तिमान
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्शदीप सिंह काफी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। एक ही ओवर में अर्शदीप ने सनराइडर्स हैदराबाद को दो बड़े झटके दिए। अर्शदीप ने पहले ट्रैविस हेड और फिर एडन मारक्रम को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही अर्शदीप के नाम टी20 क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। टी20 क्रिकेट में अर्शदीप ने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं।
1️⃣5️⃣0️⃣ wickets done, many more to come!💪
An important milestone in a stupendous T20 career! 🔥#ArshdeepSingh #SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #PBKSvSRH pic.twitter.com/VsRcQv8hs5
---विज्ञापन---— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 9, 2024
अर्शदीप ने अपने 123वें मैच में 150 टी20 विकेट हासिल किए है। अब अर्शदीप ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भी पीछे छोड़ दिया। पैट कमिंस को अपने 150 टी20 विकेट पूरे करने में 134 मैच लगे थे। जिसके बाद अब अर्शदीप उनसे आगे निकल चुके हैं।
A double-wicket over from @arshdeepsinghh👌 👌
A brilliant running catch from @PunjabKingsIPL captain @SDhawan25 🙌 🙌
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #PBKSvSRH pic.twitter.com/IF3WGGgcHM
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2024
पावरप्ले में पंजाब की शानदार गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पावरप्ले में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने काफी कमाल की गेंदबाजी की। पावरप्ले में पंजाब के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 3 बड़े झटके दिए थे। जिसमें अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में 2 विकेट झटके थे। इसके अलावा एक विकेट सैम करन ने हासिल किया था। पावरप्ले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 विकेट खोकर 40 रन बनाए थे। हैदराबाद ने अपने टॉप-3 बल्लेबाजों को पावरप्ले में ही खो दिया था।
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन! एशिया कप 2016 में ढाया था कहर; T20 WC में लाएगा तूफान
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024 से पहले मिल गए ‘2-2 युवराज’, यही दिलाएंगे Team India को वर्ल्ड कप का ‘ताज’!
ये भी पढ़ें:- चार साल बाद टीम में हुई घातक खिलाड़ी की एंट्री, T20 WC 2024 में साबित होगा सबसे बड़ा हथियार!