---विज्ञापन---

निराश ना हो मुंबई फैंस… MI अभी भी कर सकती है क्वालीफाई, यहां समझें पूरा समीकरण

Mumbai Indians Qualification Scenario: मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ के सारे रास्ते भले ही बंद हो चुके हैं, लेकिन एक रास्ता अभी भी खुला है, जिसके जरिए मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। यहां समझें इस रास्ते का पूरा समीकरण।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: May 7, 2024 11:17
Share :
IPL 2024 Mumbai Indians May Qualify For Playoff Know Equation
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या।

Mumbai Indians Qualification Scenario: आईपीएल 2024 का आखिरी दौर जारी है। मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल हुई है। इस जीत के बाद मुंबई ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को अभी तक बरकरार रखा है। मुंबई इस सीजन अभी तक कुल 12 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें से सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल कर सकी है। 8 मुकाबले में हार मिलने के बाद भी मुंबई अभी तक प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मुंबई अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। इसलिए मुंबई के फैंस को हताश होने की जरूरत नहीं है। चलिए हम आपको इसका पूरा समीकरण समझाते हैं।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: अंकतालिका में छिड़ चुकी है भीषण जंग, DC से लेकर MI तक… सभी टीमें रेस में

‘ये 3 टीमें आसानी से कर जाएगी क्वालीफाई’

मुंबई को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए सबसे पहले तो अगले दोनों मुकाबले जीतने होंगे। मुंबई अगले दोनों मुकाबले अपने नाम कर कुल 6 मैच जीत चुकी होगी। 6 जीत के साथ मुंबई प्लेऑफ में चौथी पोजीशन के लिए क्वालीफाई कर सकती है। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स 8-8 मुकाबले जीत चुकी है। इस समीकरण के हिसाब से ये दोनों टीमें पहले ही क्वालीफाई कर जाएगी। आईपीएल 2024 का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह इस आईपीएल सीजन का 7वां मैच जीत लेगी। ऐसे में 7 जीत के साथ लखनऊ या फिर हैदराबाद भी क्वालीफाई कर लेगी। एक पोजीशन अभी भी खाली है। अब एक बात का ध्यान रखा जाएगा कि कोई और टीम 7 मुकाबले नहीं जीत सके।

ये भी पढ़ें:- युवराज सिंह ने रोहित शर्मा की इंग्लिश का बनाया मजाक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान

मुंबई को चाहिए सीएसके का साथ

मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचाने या फिर बाहर करने में सबसे बड़ा योगदान चेन्नई सुपर किंग्स का रहेगा। सीएसके इस सीजन अभी तक कुल 11 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें से 6 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है। अगर सीएसके एक भी मैच जीत जाती है, तो वह 7 जीत के साथ मुंबई की अधिकतम जीत संख्या से आगे निकल जाएगी। ऐसे में मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए सीएसके को तीनों मैच हारने होंगे। इसके अलावा भी एक बात का ध्यान रखना होगा कि कल हैदराबाद और लखनऊ के बीच होने वाले मुकाबले में जो टीम हारेगी, वह एक भी मुकाबला नहीं जीत सके। अगर कल की हारने वाली टीम एक भी मैच जीत जाती है, तो भी वह मुंबई की अधिकतम जीत से आगे निकल जाएगी। ऐसे में मुंबई अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है, लेकिन इसके लिए भाग्य का बहुत साथ चाहिए।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: May 07, 2024 11:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें