IPL 2024 Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की चौथी हार के बाद एक बार फिर से टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या फैंस के निशाने पर आ गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी में जमकर पिटाई हुई, हालांकि पांड्या ने 2 विकेट जरूर हासिल किए। हार्दिक ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 43 रन खर्च किए। जिसमें से 26 रन पांड्या ने आखिरी ओवर में लुटाए। आखिरी ओवर में सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने हार्दिक की खूब पिटाई की।
हार्दिक की पिटाई पर रोहित का रिएक्शन
मुंबई इंडियंस की तरफ पारी का आखिरी ओवर करने कप्तान हार्दिक पांड्या आए थे लेकिन उनको क्या पता था ये ओवर काफी महंगा होने वाला है। इस ओवर की दूसरी गेंद पर पांड्या को डेरिल मिचेल की विकेट मिली, इसके बाद क्रीज पर एमएस धोनी आए। धोनी ने पहली ही गेंद से पांड्या पर कड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया। धोनी ने लगातार तीन गेंदों पर पांड्या को 3 छक्के जड़े। धोनी की बल्लेबाजी और हार्दिक की पिटाई देखकर रोहित शर्मा भी हैरान थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर रोहित का ये रिएक्शन वायरल हो रहा है।
Reaction of Rohit Sharma when MS Dhoni hit six against Hardik Pandya 🔥. pic.twitter.com/WaDVFVOMcq
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) April 14, 2024
---विज्ञापन---
हार्दिक पर फिर उठे सवाल
आईपीएल 2024 के शुरुआती तीन मैचों में हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी करते हुए देखा गया था, इस दौरान हार्दिक काफी महंगे भी साबित हो रहे थे। इसके बाद हार्दिक ने दो मैचों में गेंदबाजी नहीं की थी, लेकिन फिर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हार्दिक गेंदबाजी करने के लिए उतरे और एक बार फिर से हार्दिक की जमकर पिटाई हुई। जिसके बाद एक बार फिर से हार्दिक पर सवाल उठने लगे हैं। कई यूजर्स का मानना है कि हार्दिक को आखिरी ओवर नहीं करना चाहिए था।
Kevin Pietersen ” Hardik Pandya is smiling too much when he does the toss,tries to act like he is so happy but he is not.The boo that he is getting is hurting him,he is an Indian player & doesn’t want to be treated like this,this is affecting his Cricket”pic.twitter.com/j37Zool42M
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) April 15, 2024
प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर मुंबई
सीएसके से हारने के बाद मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर खिसक गई है। ये इस सीजन मुंबई की 6 मैचों में चौथी हार है। अभी दो मैच मुंबई इंडियंस अपने होमग्राउंड पर हार चुकी है। अगर मुंबई एक या दो मैच और हार जाती है तो उसके लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: विराट के बाद रोहित को बताया गया ‘selfish’, शतक से नाखुश कुछ फैंस
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘क्या धोनी से छक्के लगवाने आए थे…’ पूर्व दिग्गज ने हार्दिक पर निकाली जमकर भड़ास
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक ने भी माना MS Dhoni का लोहा, सीएसके की शानदार गेंदबाजी में ‘माही’ का हाथ