IPL 2024 MI vs SRH: आईपीएल 2024 में 55वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच को हार्दिक पांड्या की मुंबई ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। मुंबई की ये इस सीजन की चौथी जीत है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन पांचवीं हार है। मुंबई के हाथों मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का खूब मजाक बनाया जा रहा है। यूजर्स हैदराबाद टीम को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं।
SRH की बल्लेबाजी का बना मजाक
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी मजबूत मानी जा रही है। खासकर टीम की बल्लेबाजी ने विपक्षी गेंदबाजों की नाक में दम करके रखा है। पिछले मैच में हैदराबाद ने लीग की दूसरी सबसे मजबूत टीम राजस्थान रॉयल्स को हराया था, जिसके बाद से टीम के हौंसले काफी बुलंद थे। लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स के बल्लेबाज काफी लाचार दिखे।
SRH batting in 1st half of IPL vs SRH batting in 2nd half of IPL pic.twitter.com/QezCGLWfeM
— Dinda Academy (@academy_dinda) May 6, 2024
---विज्ञापन---
एक समय मैच में हैदराबाद ने 95 रनों के अंदर ही अपने टॉप-5 बल्लेबाजों के विकेट गवां दिए थे। जिसके बाद लग रहा था कि हैदराबाद की टीम 150 रन भी नहीं बना पाएगी लेकिन आखिर में आकर कप्तान पैट कमिंस ने 17 गेंदों पर 35 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम के स्कोर 173 तक पहुंचाया।
Who lost against bottom of table team ? pic.twitter.com/WjIzgt66gH
— Ayush Singh (@imabhinashS) May 6, 2024
पावप्ले में ही मुंबई के गेंदबाजों ने हैदराबाद की हालत खराब कर दी थी। जिसके बाद मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्याकुमार यादव ने तूफानी शतक जड़कर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। इस मैच में मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने हैदराबाद टीम के मजे लेने शुरू किए।
SRH defeated table topper team but lost to table bottom team. It’s like clearing CAT but failing in BCom pic.twitter.com/bfr9BJ2Hng
— Sagar (@sagarcasm) May 6, 2024
सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक काव्या मारन के तरह-तरह के रिएक्शन को शेयर किया है। एक यूजर्स ने पोस्ट शेयर करके लिखा कि SRH ने टेबल टॉपर टीम को हराया लेकिन टेबल बॉटम टीम से हार गई। यह कैट क्लियर करने लेकिन बीकॉम में फेल होने जैसा है।
ये भी पढ़ें:- MI vs SRH: ‘अपने मुंह मियां मिट्ठू हुए हार्दिक पांड्या!’ अपनी ही गेंदबाजी की करने लगे तारीफ, फैंस ने दिए रिएक्शन
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: 55 मैचों के बाद भी नहीं मिली प्लेऑफ की टीम, 9 टीमें रेस में बरकरार
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: रोहित शर्मा का ड्रेसिंग रूम से रोते हुए वीडियो वायरल, फैंस भी हुए भावुक