---विज्ञापन---

MI vs LSG: लखनऊ की जीत से साफ हुई प्लेऑफ, अब इन 5 टीमों में लगी रेस, मुंबई समेत इन 5 की बढ़ीं मुश्किलें

These 5 Teams May Out Of Playoff Race: आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ की जीत के बाद प्लेऑफ की रेस लगभग साफ हो गई है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: May 1, 2024 08:17
Share :
IPL 2024 MI vs LSG Lucknow Supergaints Won New Points Table Race
आईपीएल 2024।

These 5 Teams May Out Of Playoff Race: आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में उथल-पुथल जारी है। हर मुकाबले के बाद अंकतालिका की रेस रोमांचक होती जा रही है। कभी लगता है कोई टीम इस रेस से बाहर हो सकती है, लेकिन अगले ही मुकाबले में वही टीम फिर से जीत दर्ज कर रेस को रोमांचक बना देती है। लखनऊ सुपरजायंट्स को भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद अंकतालिका की रेस बेहद रोमांचक हो गई है। अंकतालिका की नई सूरत देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अब इन 5 टीमों का प्लेऑफ से पत्ता साफ हो सकता है, जबकी इस रेस में 5 टीमें बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक पांड्या ने बताई हार की वजह, फैंस ने फिर निकाली भड़ास

अब कैसी है मुंबई इंडियंस की स्थिति

आईपीएल 2024 के 48वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने एकतरफा जीत हासिल की है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजायंट्स को महज 145 रनों का आसान लक्ष्य दिया था। लग तो रहा था कि लखनऊ आसानी से मैच को अपनी मुट्ठी में कर लेगा, लेकिन मैच रोमांचक हो गया था। हालांकि आखिरी ओवर में एलएसजी ने 4 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में 9 मैचों में से 3 मैच जीतकर 9वें स्थान पर थी। अब मुंबई 10 में से 3 मैच जीतकर 9वें स्थान पर है। मुंबई का सफर भी प्लेऑफ की रेस से लगभग खत्म हो गया है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: बर्थडे बॉय रोहित शर्मा फ्लॉप, ये हैं मुंबई इंडियंस की हार के 3 गुनहगार

लखनऊ सुपरजायंट्स को हुआ जबरदस्त फायदा

दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस मैच से पहले अंकतालिका में 9 मैचों में से 5 मैच जीतकर 5वें स्थान पर थी, लेकिन अब लखनऊ ने इस रेस में ना सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स को बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद को भी पीछे छोड़ दिया है। लखनऊ अब 10 मैचों में से 6 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर विराजमान हो गई है। सीएसके तीसरे स्थान से खिसककर चौथे स्थान पर पहुं गई है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद भी चौथे स्थान से नीचे खिसककर पांचवें स्थान पर पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, स्टार खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

इन 5 टीमों का सफर हो सकता है खत्म

बता दें कि मुंबई और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन 5 टीमों का सफर का अंत हो गया है। अगर इन 5 टीमों को यहां से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है, तो भाग्य का बहुत साथ चाहिए। इन 5 टीमों में दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। इसके अलावा जिन 5 टीमों में प्लेऑफ की रेस जारी है, उनमें राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपरजायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल है।

First published on: May 01, 2024 07:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें