---विज्ञापन---

MI vs CSK: रोहित ने 12 साल बाद IPL में जड़ा शतक, चेन्नई की जीत के हीरो रहे ये 4 खिलाड़ी

IPL 2024 MI vs CSK: आईपीएल 2024 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया है। रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Apr 14, 2024 23:33
Share :
ipl 2024 mi vs csk Chennai Super Kings won by 20 runs rohit sharma Matheesha Pathirana
ipl 2024 mi vs csk Chennai Super Kings won by 20 runs rohit sharma Matheesha Pathirana

IPL 2024 MI vs CSK: आईपीएल 2024 का 29वां रोमांचक मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच को चेन्नई ने जीत लिया है। चेन्नई की ये इस सीजन चौथी जीत है तो वहीं मुंबई इंडियंस की चौथी हार है। इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए थे।

जिसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी और सीएसके ने 20 रन से मैच को जीत लिया। मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने काफी कमाल की पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में पूर्व कप्तान कामयाब नहीं हो सके। रोहित ने आईपीएल में पूर् 12 साल के बाद शतक जड़ा है। रोहित ने इस मैच में 105 रन बनाए। वहीं चेन्नई की जीत में इन चार खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई है।

---विज्ञापन---

1. रुतुराज गायकवाड़

चेन्नई की जीत में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बड़ी भूमिका निभाई है। बल्लेबाजी करते हुे गायकवाड़ ने कमाल की पारी खेली थी। इस मैच में गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 69 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान गायकवाड़ ने 5 चौके और 5 शानदार छक्के लगाए थे।

2. शिवम दुबे

शिवम दुबे ने भी इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे ने 38 गेंद पर 66 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान दुबे ने 10 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। दुबे का भी सीएसके की जीत में अहम योगदान रहा है।

3. एमएस धोनी

सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भले ही इस मैच में मात्र 4 गेंद खेलने को मिली हो लेकिन इन 4 गेंद पर धोनी ने फैंस का खूब मनोरंजन किया। इन चार गेंदों पर धोनी ने 3 शानदार छक्के लगाए। धोनी ने 4 गेंदों पर 500 के स्ट्राइक रेट से 20 रन ठोके।

4. मथीशा पथिराना

इस मैच को जिताने में सबसे अहम भूमिका सीएसके के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने निभाई है। इस मैच में मथीशा पथिराना ने कमाल की गेंदबाजी की। गेंदबाजी करते हुए मथीशा पथिराना ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें:- MI vs CSK: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, कोई भारतीय नहीं कर पाया ऐसा कारनामा

ये भी पढ़ें:- MI vs CSK: 42 की उम्र में MS Dhoni के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि, रोहित-विराट भी नहीं कर पाए ये कारनामा

ये भी पढ़ें:- MI vs CSK: 6,6,6..आखिरी ओवर में धोनी ने की हार्दिक की पिटाई, मैदान में आया MS का तूफान

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Apr 14, 2024 11:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें