IPL 2024 KKR Vs SRH: आज आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने है। दोनों टीमों ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। दोनों टीमों की बल्लेबाजी इस सीजन काफी मजबूत दिखी है। जहां एक तरफ सुनील नरेन और फिल सॉल्ट नें केकेआर और ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की है। ऐसे में आज फिर से फैंस को हाई स्कोर वाले मैच की उम्मीद होगी। वहीं आज के मैच में ये तीन खिलाड़ी एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
1. अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस सीजन कमाल की फॉर्म में दिखे हैं। अभी तक इस सीजन अभिषेक ने सबसे ज्यादा छक्के भी लगाए हैं। ऐसे मे आज हैदराबाद के लिए ये खिलाड़ी एक बार फिर से एक्स फैक्टर बन सकता है। अभी तक 15 मैचों में अभिषेक 207.75 के स्ट्राइक रेट से 482 रन बना चुके हैं। पिछले अहम मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ अभिषेक ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी हासिल किए थे।
Suresh Raina said, “you know who is training Abhishek Sharma? Yuvraj Singh. The hero of the 2011 World Cup. Yuvi gave a rising star to India”. pic.twitter.com/goXRR610Vq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 24, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- KKR vs SRH: क्या बारिश के कारण धुल सकता है मैच? मौसम विभाग ने जारी किया फाइनल अपडेट
2. सुनील नरेन
कोलकाता नाइट राइजर्स के धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नरेन के लिए ये सीजन काफी शानदार रहा है। इस सीजन सुनील केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका भी निभा रहे हैं। बल्लेबाजी करते हुए अभी तक नरेन 14 मैचों में 179.85 के स्ट्राइक रेट से 482 रन बना चुके हैं। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए सुनील 16 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।
The GREATEST there was.
The GREATEST there is.
The GREATEST there will be.Happy birthday to the legendary Sunil Narine. 💜 pic.twitter.com/NqzNfT1lhh
— KnightRidersXtra (@KRxtra) May 26, 2024
3. वरुण चक्रवर्ती
केकेआर के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने इस सीजन कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया है। फाइनल मैच में केकेआर के लिए उनका रोल काफी अहम हो सकता है। उनके 4 ओवर काफी अहम हो सकते हैं। अभी तक इस सीजन वरुण 14 मैचों में 20 विकेट हासिल कर चुके हैं। ऐसे में केकेआर को आज के मैच में वरुण से शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: विराट कोहली छोड़ सकते हैं वार्मअप मैच, कब भरेंगे USA के लिए उड़ान
ये भी पढ़ें:- KKR Vs SRH Dream 11: इन खिलाड़ियों को करें टीम में शामिल, हो सकता है तगड़ा फायदा