---विज्ञापन---

SRH vs RR: राजस्थान को हराकर हैदराबाद ने मचाई खलबली, CSK को किया टॉप 4 से बाहर

IPL 2024 SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 का 50वां मुकाबला अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ अंकतालिका की रेस फिर से रोमांचक मोड़ पर आ खड़ी हुई है। हैदराबाद ने इस जीत से चेन्नई को टॉप 4 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: May 3, 2024 00:37
Share :
IPL 2024 Hyderabad Won vs Rajasthan Royals IPL 2024 Points Table
सनराइजर्स हैदराबाद।

IPL 2024 SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को करारी मात दी है। राजस्थान अगर यह मुकाबला अपने नाम कर लेता, तो वह प्लेऑफ के लिए अपना नाम पक्का कर लेता, लेकिन हैदराबाद ने राजस्थान की विजय रथ को रोक दी है। इससे अंकतालिका में भी खलबली मच गई है। हैदराबाद की जीत के बाद प्लेऑफ का अंदाजा लगाना फिर से कठिन हो गया है। प्लेऑफ के लिए कौन सी 4 टीमें क्वालीफाई करेगी, यह रोमांचक हो गया है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: पॉवेल नॉट आउट होते तो भी जीत जाती SRH, आकाश चोपड़ा ने विवादित नियम पर उठाए सवाल

चेन्नई के लिए प्लेऑफ में बाधा

पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद इस मुकाबले से पहले तक 9 मैचों में से 5 मैच अपने नाम कर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर थी। अब हैदराबाद ने इस सीजन की छठी जीत दर्ज कर ली है। राजस्थान को हराने के बाद हैदराबाद 10 मैचों में से 5 मैच जीतकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इस जीत से चेन्नई सुपर किंग्स को भी करारा झटका लगा है। अब एक और टीम इस रेस में चेन्नई के लिए बाधा बन गई है। चेन्नई इस मुकाबले से पहले 10 मैचों में से 5 मैच अपने नाम कर अंकतालिका में चौथे स्थान पर थी, लेकिन अब वह पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हरप्रीत ब्रार यूं ही नहीं बन गए घातक गेंदबाज, भारत से खेलने के लिए छोड़ दिया कनाडा का साथ

हैदराबाद ने किए 1 तीर से 2 शिकार

सनराइजर्स हैदराबाद ने एक तीर से 2 शिकार करने का काम किया है। एक तो हैदराबाद ने राजस्थान को इस सीजन की दूसरी हार देकर करारा झटका लगा है। जो राजस्थान सभी टीमों को कुचलते हुए आगे बढ़ रही थी, हैदराबाद ने उस विजय रथ पर लगाम लगा दिया है। इससे हैदराबाद की प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीद काफी बढ़ गई है। दूसरी ओर हैदराबाद ने सीएसके को टॉप 4 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: May 03, 2024 12:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें