IPL 2024 Hardik Pandya: आईपीएल सीजन-17 शुरू होने में अब थोड़ा ही दिन बाकी है। अब सभी टीमें नए सीजन के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुकी है। वहीं अब हार्दिक पांड्या को भी आईपीएल 2024 शुरू होने का काफी इंतजार हो रहा है। लेकिन उससे पहले हार्दिक को एक डर भी सता रहा है और वो फैंस की नाराजगी का। दरअसल जबसे हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है तबसे कुछ फैंस हार्दिक से बेहद नाराज है। सोशल मीडिया पर आए दिन हार्दिक पांड्या को लेकर यूजर्स कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं और कई यूजर्स हार्दिक को ट्रोल करने की भी कोशिश करते हैं। जिसके बाद अब हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले फैंस का सपोर्ट मांगा है।
पांड्या ने फैंस से सपोर्ट का किया आग्रह
दरअसल हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले गुजरात जायंट्स से अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में वापिस आ गए थे। इतना ही नहीं मुंबई इंडियंस ने उनको रोहित शर्मा की जगह कप्तान भी बनाया। अब नए सीजन के लिए हार्दिक काफी उत्साहित लग रहे हैं। वहीं आईपीएल 2024 से पहले पांड्या ने प्रशंसकों से फ्रेंचाइजी का समर्थन करने का आग्रह किया। स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा कि मुंबई इंडियंस में वापस आकर ऐसा लग रहा है जैसे सब कुछ वापस आ गया हो। फैंस से अपार प्यार और समर्थन के लिए मैं गहराई से आभारी हूं। मुंबई हमेशा आपको बेहतर बनने के लिए चुनौती देता है और अब आईपीएल के साथ मैं 2 साल बाद घर लौटा हूं। तो बहुत आभारी हूं।
Hardik Pandya said – “2015 IPL Trophy win for Mumbai Indians is the best year for me and special place in heart”. (Star Sports) pic.twitter.com/OobJmuaKhX
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 2, 2024
---विज्ञापन---
बता दे, साल 2022 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस से आईपीएल की नई टीम गुजरात जायंट्स में आ गए थे। जिसके बाद गुजरात जायंट्स को पहले ही सीजन में हार्दिक ने अपनी कप्तानी में आईपीएल का खिताब जिताया था। इसके बाद हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने आईपीएल 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन किया था।
Hardik pandya called stats a waste of time………#HardikPandya pic.twitter.com/zxSGIZlD3E
— Kirpalsinh किरपालसिंहचौहान (@ChauhanKirpal11) March 2, 2024
हालांकि इस बार हार्दिक गुजरात को लगातार दूसरा आईपीएल खिताब जिताने में सफल नहीं हो पाए थे। आईपीएल 2023 के फाइनल में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब हार्दिक पांड्या अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में चैंपियन बनाना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें;- IND vs ENG : धर्मशाला में होगा भारत-इंग्लैंड का असली टेस्ट, देखें टीम इंडिया की संभावित Playing 11
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘रुतुराज गायकवाड़ बन सकते हैं CSK के नए कप्तान!’ फ्रेंचाइजी के नए Video से क्या मिले संकेत
ये भी पढ़ें:- WPL 2024: RCB ने रोमांचक मैच में यूपी वॉरियर्स को 23 रन से हराया, गेंदबाजों ने करवाई शानदार वापसी