IPL 2024 GT vs KKR: गुजरात टाइटंस की चिंता बढ़ गई है। अहमदाबाद में लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच पर संकट के बादल छा गए हैं। मुकाबले में अभी तक टॉस नहीं हुआ है। इसमें लगातार देरी हो रही है। जिससे गुजरात टाइटंस की धड़कनें बढ़ गई हैं। यदि ये मैच नहीं हुआ तो गुजरात की टीम प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी।
दोनों टीमों को मिलेंगे एक-एक अंक
दरअसल, गुजरात की टीम के पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। टीम को यदि प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो अपने बचे दोनों मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे। यदि केकेआर के खिलाफ मैच बारिश से धुल जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएंगे।
🚨 Update 🚨
The covers are still on in Ahmedabad causing a delay in the toss 😞
Stay tuned for further updates
Follow the Match ▶️ https://t.co/8kHW1lKneo#TATAIPL | #GTvKKR pic.twitter.com/oXiMOc5g03
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2024
इस तरह हो जाएगी बाहर
इससे जीटी के पास अभी के लिए 11 अंक होंगे। इसके बाद यदि वो अपना अगला मैच जीत भी लेती है तो सिर्फ 13 अंक ही हासिल कर पाएगी। जिससे वह प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी क्योंकि पहले से ही चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास 14 पॉइंट्स हैं। वहीं केकेआर के लिए ये नुकसान वाली बात नहीं होगी क्योंकि वह पहले से ही प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है। केकेआर को यदि इस मुकाबले से एक पॉइंट मिलता है तो उसके पास 13 मैच के बाद 19 पॉइंट हो जाएंगे।
Varsaad, bau thai gayu taru 😠
Admin wants the match to begin… pic.twitter.com/JXJ9avinx5
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 13, 2024
ये भी पढ़ें: IPL 2024: जोस बटलर, विल जैक्स और रीस टॉप्ले ने छोड़ा टीम का साथ, घर हुए रवाना
It has started raining again here at Narendra Modi Stadium 🥲🥹#KKRvGT #GTvsKKR pic.twitter.com/Idqt7coS2Z
— Dr Khushboo 🇮🇳 (@khushbookadri) May 13, 2024
बारिश होने पर ये हैं नियम
बारिश से प्रभावित मैच में कम से कम ओवर में मैच को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। कम से कम 5 ओवर का मैच हो सकता है। ग्रुप स्टेज के दौरान अतिरिक्त 60 मिनट में पूरा किया जा सकता है। जबकि प्लेऑफ के लिए बारिश से प्रभावित मैच को पूरा करने के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है। वहीं जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के बराबर ओवरों तक नहीं खेल पाती, तो डीएलएस के आधार पर नतीजा निकाला जाता है।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजीव गोयनका-केएल राहुल विवाद पर LSG कोच लांस क्लूजनर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ये चाय के प्याले में तूफान
ये भी पढ़ें: IPL 2024: आज हारी तो गुजरात टाइंटस का खेल हो जाएगा खत्म, केकेआर करेगी प्लेऑफ से बाहर