IPL 2024 DC vs RR: आईपीएल 2024 का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस सीजन दिल्ली ने राजस्थान को पहली बार हराया है। इस मैच में एक बार फिर से थर्ड अंपायर के फैसले पर विवाद देखने को मिला है। मैच में ये विवाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के विकेट के दौरान हुआ। वहीं संजू के विकेट पर दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल का ऐसा रिक्शन सामने आया जिसको देखकर फैंस भड़क गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने पार्थ की जमकर क्लास लगानी शुरू की।
पार्थ जिंदल पर भड़के फैंस
मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मुकेश कुमार 16वां ओवर कर रहे थे और उनके सामने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन थे। संजू काफी शानदार लय में दिखाई दे रहे थे और अपने शतक के भी करीब थे। तभी संजू ने मुकेश की एक गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से करारा शॉट मारा। संजू का ये शॉट बाउंड्री लाइन पर खड़े शाई होप के हाथों में गया। जिसके बाद सभी को लगा था कि शाई होप के पैर का कुछ हिस्सा बाउंड्री को लगा है लेकिन थर्ड अंपायर ने इसको चेक किया और संजू आउट को पवेलियन वापस लौटना पड़ा।
Game of margins! 😮
A splendid catch that raises the 𝙃𝙊𝙋𝙀 for the Delhi Capitals 🙌
---विज्ञापन---Sanju Samson departs after an excellent 86(46) 👏
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #DCvRR pic.twitter.com/rhLhfBmyEZ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2024
दरअसल कैच होने के बाद संजू मैदान से बाहर जाने लगे थे लेकिन जैसे ही उन्होंने रीप्ले देखा तो संजू वापस आ गए। इसके बाद संजू ने इसको लेकर फील्ड अंपायर से बातचीत करना शुरू किया। जैसे ही संजू ने फील्ड अंपायर से बात शुरू की तो स्टेडियम में बैठे दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के सह-मालिक पार्थ जिंदल आउट है, आउट है चिल्लाने लगे। दिल्ली के सह-मालिक का ये बर्ताव फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।
As much as I love and enjoy owners being passionate about their teams’ victories, this was absolutely disgraceful from Parth Jindal. And not the first time in IPL. https://t.co/rFJ4hGF6XD#DCvsRR
— Peeyush Sharma (@peeyushsharmaa) May 7, 2024
जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने पोस्ट शेयर करके पार्थ जिंदल की जमकर क्लास लगाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा कि जितना मैं मालिकों को अपनी टीमों की जीत के प्रति उत्साहित होना पसंद करता हूं और आनंद लेता हूं, पार्थ जिंदल का यह बिल्कुल अपमानजनक था और आईपीएल में ये पहली बार नहीं था। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि पार्थ जिंदल आईपीएल के सबसे ज्यादा परेशान करने वाले फ्रेंचाइजी मालिक हैं।
#DCvsRR
Parth Jindal is the most irritating franchise owner in IPLhttps://t.co/4ofSOZgO1d— 👌⭐ 👑 (@superking1816) May 7, 2024
ये भी पढ़ें:- SRH vs LSG Preview: लखनऊ सुपर जायंट्स में 3 तो सनराइजर्स हैदराबाद में हो सकता 1 बदलाव
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: दिल्ली की जीत से प्वाइंट्स टेबल में हलचल, SRH और LSG की बढ़ी टेंशन