IPL 2024 Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 के 16वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 106 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में जहां एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई तो वहीं मैच के दौरान कप्तान ऋषभ पंत से भी बड़ी गलती की। जिसका खामयाजा दिल्ली को हार के साथ करना पड़ा। कप्तान पंत की गलती दिल्ली की हार का कारण बनी। कौनसी थी वे गलती जो मैच के दौरान पंत से हुई, चलिए आपको बताते है।
मैच के दौरान पंत ने की ये बड़ी गलती
मैच के दौरान केकेआर ने दिल्ली के सामने 272 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जिसमें पंत का बड़ा हाथ माना जा रहा है। केकेआर की तरफ से सुनील नरेन ने 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें 7 शानदार छक्के शामिल थे। लेकिन क्या आपको पता है सुनील नरेन इस मैच में महज 24 रनों के स्कोर पर आउट हो सकते थे। दरअसल जब ईशांत शर्मा पारी का चौथा ओवर डाल रहे थे तब नरेन 24 रन बनाकर उनके सामने थे।
Huge Drama Gautam Gambhir came after Rishabh Pant fight with Umpire, Sunil Narine DRS review timeout, KKR vs DC, IPL 2024#DCvKKR pic.twitter.com/x1ZKP2Nvfg
— Republic of Games (@kohlilfc) April 3, 2024
---विज्ञापन---
इस ओवर में ईशांत शर्मा की एक गेंद नरेन के बल्ले से हल्की सी लगकर पंत के दस्तानों में गई लेकिन पंत को पता ही नहीं चला। हालांकि ईशांत को बल्ला लगने का थोड़ा सा अहसास जरूर हुआ। लेकिन किसी ने भी इसको लेकर कोई अपील नहीं की थी। अगर पंत इस गेंद पर डीआरएस लेते तो नरेन की पारी का अंत 24 रनों पर ही हो जाता। इसको लेकर मिचेल मार्श ने पंत को डीआरएस लेने के लिए कहा था लेकिन जब तक पंत समझ पाते समय पूरा हो चुका था। जिसके बाद रिप्ले में दिखाया गया कि गेंद नरेन के बल्ले से लगकर गई थी।
The reason We (DC) lost yesterday’s match is Rishabh pant did not take the DRS and the bowlers too did not appeal enough loud. If sunil narine had got out on 23 the match would have been in different condition
And I REPEAT AGAIN DC HAS THE WEAKEST BOWLING LINEUP @DelhiCapitals
— Shahrukh Saifi🥀 (@Demonsaifi) April 4, 2024
मैच खत्म होने के बाद पंत ने इस गलती को लेकर कहा था कि मैदान में काफी शोर था और स्क्रीन के साथ भी कुछ समस्या था जिसके चलते वो डीआरएस का समय भी नहीं देख पाए थे। पंत का कहना था कि कुछ चीजें होती है जिनपर आप नियंत्रण नहीं कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ऋषभ पंत ने फिर दोहराई वहीं गलती, बैन होने का मंडराया खतरा; मैच के बाद मिली सजा
ये भी पढ़ें:- DC vs KKR: ईशांत शर्मा ने फेंकी IPL 2024 की सबसे बेहतरीन ‘यॉर्कर’, सोशल मीडिया पर छाया Video