IPL 2024 DC vs CSK: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी की। कार एक्सीडेंट के बाद पंत को क्रिकेट मैदान पर वापसी करने में 14 महीने के आस-पास का समय लगा है। आईपीएल 2024 के पहले दो मैचों में पंत को अच्छी शुरुआत जरुर मिली थी लेकिन वो बड़ा पारी नहीं खेल पाए थे। जिसके बाद तीसरे मैच में पंत अपने पुराने रंग में लौट आए हैं। पंत ने इस मैच में तूफानी कप्तानी पारी खेली। अपनी पारी के दौरान पंत ने मैदान के चारो तरफ जमकर चौके छक्के जडे़।
पंत ने लगाई तूफानी फिफ्टी
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कमाल की तूफानी पारी खेली है। फैंस को पंत में पुरानी छलक देखने को मिली। काफी समय के बाद फैंस पंत का ये पुराना अंदाज देखने को मिला है। ऋषभ पंत ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी के दौरान पंत ने 4 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए। फैंस पंत की ये तूफानी देखकर झूम उठे। जिस वापसी का फैंस को इंतजार था वो अब देखने को मिल चुकी है।
Rishabh Pant departs for a well made 51(32)
Maheesha Pathirana strikes again 🙌
Follow the Match ▶️ https://t.co/8ZttBSkfE8#TATAIPL | #DCvCSK pic.twitter.com/ZbifFY0G7F
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 191 रन
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर ने 52 और कप्तान ऋषभ पंत ने 51 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने 43 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं मिचेल मार्श ने 18 रन बनाए। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी की बात करे तो मथिसा पथिराना ने काफी शानदार गेंदबाजी की। पथिराना ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
Innings Break ‼️
A strong start and finish help @DelhiCapitals set #CSK a target of 1️⃣9️⃣2️⃣👏
An exciting second half coming 🔜
Scorecard ▶️ https://t.co/8ZttBSkfE8#TATAIPL | #DCvCSK pic.twitter.com/KgrGNGQV6w
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024
ये भी पढ़ें:- DC Vs CSK: MS DHONI ने रच दिया इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले विकेटकीपर बने
ये भी पढ़ें:- DC vs CSK: ऋषभ पंत की शानदार फिफ्टी, चेन्नई को जीत के चाहिए 192 रन
ये भी पढ़ें:- DC vs CSK: रॉकेट की रफ्तार से जा रही गेंद पर टूटे पथिराना, एक हाथ से लपका असंभव कैच