IPL 2024, CSK vs RCB, Ruturaj Gaikwad: इंडियन प्रीमियर 2024 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से हो रही है। चेन्नई के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकबाले में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लिया। मुकाबले से एक दिन पहले CSK ने महेंद्र सिंह धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड़ को फ्रेंचाइजी की कमान सौंपी थी। ऐसे में बतौर कप्तान अपने पहले मैच में टॉस के लिए उतरे रुतुराज गायकवाड़ ने रवि शास्त्री से बातचती में कई खुलासे किए।
बताया क्या है उनका प्लान
टॉस के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज ने बताया कि इस सीजन वह किस प्लानिंग के साथ मैदान पर उतर रहे हैं। रुतुराज ने कहा, “मैं काफी खास महसूस कर रहा हूं। कप्तानी को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अपनी जगह बनाने की कोशिश करना चाहता हूं। मैं किसी की जगह को भरना नहीं चाहता हूं। मुझे पिछले हफ्ते ही कप्तानी के बारे में पता चल गया था, लेकिन माही भाई ने पिछले साल ही इस बात के संकेत दे दिए थे।”
🚨 Toss Update 🚨
It’s Game 1⃣ of the #TATAIPL 2024 and @RCBTweets have elected to bat against @ChennaiIPL in Chennai.
---विज्ञापन---Follow the match ▶️ https://t.co/4j6FaLF15Y #CSKvRCB pic.twitter.com/QA42EDNqtJ
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
टीम में हर कोई अनुभवी
रुतुराज ने कहा, “टीम में हर कोई अनुभवी है। दुख की बात है कि हम डेवोन कॉनवे और मथीशा पथिराना को मिस कर रहे हैं। इस साल हमारे पास रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल हैं, इसलिए उन्हें अच्छी तरह से फिट होना चाहिए। हम चार विदेशी खिलाड़ी मिचेल, रचिन, मुस्तफिजुर रहमान और महेश तीक्षणा के साथ मैदान पर उतर रहे हैं। मिस्ट्री स्पिनर समीर रिजवी और रचिन रविंद्र ने IPL डेब्यू किया है।” बता दें कि कॉनवे और पथिराना चोटिल हैं। कॉनवे मई में टीम के साथ जुड़ सकते हैं, वहीं पथिराना के जल्द फिट होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: RCB की पहले बल्लेबाजी, CSK ने इन 2 घातक खिलाड़ी को नहीं खिलाया, देखें Playing 11
ये भी पढ़ें: IPL 2024: कप्तान बनने के बाद मालामाल होंगे रुतुराज गायकवाड़!, CSK की ओर से मिलेगी इतनी सैलरी
ये भी पढ़ें: IPL 2024: एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को दे दिया नया नाम! पोस्ट डालते ही हो गया वायरल