---विज्ञापन---

IPL 2024: मजबूरी में खत्म किया जा रहा है DRS! यहां जानें इसका असली कारण

Why DRS May End: डीआरएस को खत्म करने की खबर खूब सुर्खियों में है। बीसीसीआई आईपीएल 2024 से पहले डीआरएस खत्म कर सकता है और इसकी जगह एसआरएस ला सकता है। आपको बता दें कि डीआरएस खत्म करना बीसीसीआई की मजबूरी हो गई है। यहां जानें इसका कारण।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Mar 19, 2024 18:30
Share :
IPL 2024 BCCI May End DRS will Bring SRS Know the Reason
डिसीजन रिव्यू सिस्टम।

Why BCCI May End DRS: आईपीएल 2024 के आगाज से पहले बीसीसीआई बड़ा फैसला कर सकता है। ईएसपीएन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि आईपीएल 2024 से डीआरएस को खत्म कर दिया जाएगा। इससे सोशल मीडिया पर हलचल शुरू हो गई है। बीसीसीआई डिसीजन रिव्यू सिस्टम की जगह स्मार्ट रिव्यू सिस्टम ला सकता है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि डीआरएस को खत्म क्यों किया जा रहा है। चलिए हम आपको इससे जुड़े विवाद बताते हैं, जिसके कारण बीसीसीआई ये कठोर फैसला कर सकता है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024 में खत्म हो सकता है DRS! उनकी जगह लेगा SRS, जानें यह कैसे करेगा काम

DRS को लेकर विश्व कप में हुआ था विवाद

डीआरएस को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। हाल ही में विश्व कप के दौरान देखा गया कि डीआरएस लेने के बाद 2-2 बॉल ट्रैकिंग दिखाई गई हो। इसको लेकर खूब विवाद भी देखने को मिला था। ताजा मामला आईसीसी विश्व कप 2023 में पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान देखने को मिला था। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस दौरान डीआरएस को लेकर तब विवाद छिड़ गया, जब दक्षिण अफ्रीका की टीम रन चेज के लिए उतरी थी। इस पारी के 9वें ओवर में उसामा मीर गेंदबाजी कर रही थे। ओवर की 5वीं गेंद पर स्ट्राइक पर रासी वान डेर डुसेन खेल रहे थे।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: रिवील करने से पहले ही लीक हो गई RCB की नई जर्सी! विराट और सिराज की तस्वीर वायरल

दिखाई गई दो बॉल ट्रैकिंग

उसामा ने 5वीं गेंद पर वान डेर डुसेन को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था। बल्लेबाज ने फौरन डीआरएस की मांग कर दी। इसके बाद थर्ड अंपायर इसकी जांच करने लगे। इस दौरान जब बॉल ट्रैकिंग दिखाया जा रहा था, तब एक पल के लिए ट्रैकिंग विंडो में दिखा कि गेंद विकेट को मिस कर रही है। इस ट्रैकिंग विंडो को फौरन हटा दिया गया। इसके बाद थोड़ी देर में दोबारा ट्रैकिंग विंडो दिखाया गया। इस बार जो दिखा, इससे सभी हैरान रह गए। इस बार के ट्रैकिंग विंडो में गेंद विकेट को हीट कर रही थी। वान डेर डुसेन अंपायर्स कॉल पर आउट हो गए। इसके बाद से माहौल काफी गर्म हो गया। इसके बाद से ही डीआरएस पर कई सवाल खड़े होने लगे।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक पांड्या से अभी तक नाराज हैं सूर्यकुमार यादव? इंस्टाग्राम स्टोरी ने मचाई खलबली

अंपायर्स कॉल विवाद भी इसका कारण

इस घटना ने खिलाड़ियों के साथ-साथ करोड़ों फैंस को भी सदमे में डाल दिया था। इस घटना से पहले डीआरएस के डिसीजन पर आंख बंद कर विश्वास किया जा रहा था, लेकिन इस घटना के बाद डीआरएस विवादों में रहने लगा है। अब जब भी किसी मैच में डीआरएस के बाद ट्रैकिंग विंडो देरी से दिखाई जाती है, बॉल ट्रैकिंग के साथ छेड़छाड़ की खबर फैलने लगती है। यह डीआरएस हटाने का एक मुख्य कारण है।

इसके अलावा भी डीआरएस के बाद अंपायर्स कॉल पर आए दिन विवाद होते रहता है। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान भी इसको लेकर खूब विवाद हुआ था। इससे बीसीसीआई भी मजबूर हो जाती थी, क्योंकि डीआरएस एलबीडब्ल्यू में सटीक डिसीजन नहीं पाता था। इसी कारण से अब आईपीएल 2024 में डीआरएस का अपडेटेड वर्जन एसआरएस लाया जा सकता है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Mar 19, 2024 06:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें