IND W vs AUS W: आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में बीते दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली, लेकिन खराब गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं टीम इंडिया पर जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली का बड़ा बयान सामने आया.
जीत के बाद क्या बोली एलिसा हीली
टीम इंडिया पर जीत हासिल करने के बाद एलिसा हीली ने बताया कि “हम उन दो अंकों का फायदा उठाकर 50 ओवरों के मैच में 330 रनों का पीछा करेंगे। यह हमारे लिए नया क्षेत्र है, इसलिए मुझे खुशी है कि अब हमें ऐसा करने का आत्मविश्वास मिला है, और उम्मीद है कि हमें इसे दोबारा नहीं करना पड़ेगा, लेकिन अगर हमें ऐसा करना पड़ा, तो हम जानते हैं कि हम यह कर सकते हैं.”
ये भी पढ़ें:-IND W vs AUS W: भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने पॉइंट्स टेबल में किया खेला, इस नंबर पर है टीम इंडिया
आगे उन्होंने कहा “हमारे शीर्ष क्रम को लगा कि हमें थोड़ा और योगदान देना चाहिए। मुझे लगता है कि टूर्नामेंट का चलन शुरुआत में कुछ छोटे-मोटे पतन का रहा है, और इससे टीमें दबाव में आ रही हैं, लेकिन आज हमारे लिए जो मौका था, यह जानते हुए कि हमें एक बड़े लक्ष्य का पीछा करना है, मुझे लगता है कि अच्छी शुरुआत करना बेहद ज़रूरी था। लिचफील्ड ने मुझ पर से काफी दबाव कम कर दिया.”
Alyssa Healy said, “I was trying to lock in for a big day. I know there was a bit of pressure on my top order, but to be out there and contribute heavily was great. Would have liked to be out there a little bit longer, but the girls got the job done, which is good”. pic.twitter.com/dVHb5pUNKP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 12, 2025
टीम इंडिया को 3 विकेट से मिली हार
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 48.5 ओवर में 330 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. टीम इंडिया की तरफ से उपकप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली, उनके अलावा प्रतिका रावल ने 75 रन बनाए थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस बड़े लक्ष्य को 49 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान एलिसा हीली ने शतक लगाते हुए 142 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा एलिसे पेरी ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली थी.