---विज्ञापन---

खेल

वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने PM मोदी से की मुलाकात, दिया खास तोहफा

PM Modi Meets Indian Women's Cricket Team: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम पीएम मोदी से उनके आवास जाकर मिली और उन्हें एक खास तोहफा भी दिया. वहीं, पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और फोटो खिंचवाई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 5, 2025 22:20
PM Modi Meets Indian Women's Cricket Team
PM Modi Meets Indian Women's Cricket Team

Indian Women’s Cricket Team Meets PM Modi: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम बुधवार को पीएम मोदी से 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास जाकर मिली. इस मुलाकात के साथ ही वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री को एक खास तोहफा भी दिया है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

PM मोदी से मिली भारतीय महिला क्रिकेट टीम

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास जाकर मुलाकात की. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. साथ ही उन्होंने लगातार तीन हार और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करने के बाद टूर्नामेंट में उनकी जोरदार वापसी की सराहना भी की. पीएम मोदी ने कहा कि टीम ने न केवल खेल के मैदान पर, बल्कि पूरे देश के दिलों में भी जगह बनाई है.

वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को याद किया, जब वो वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में हार के बाद ट्रॉफी के बिना उनसे मिली थीं. अब जब हरमनप्रीत ट्रॉफी के साथ पीएम से मिली हैं, तो उन्होंने बार-बार मिलने की इच्छा जताई.

भारतीय टीम ने PM मोदी को दिया खास तोहफा

वहीं, इस मौके पर भारतीय महिला टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बेहद खास तोहफा दिया. वर्ल्ड चैंपियन टीम ने सभी खिलाड़ियों के सिग्नेचर वाली एक जर्सी गिफ्ट की है. जर्सी पर ‘Namo’ लिखा है और इसका नंबर-1 है. पीएम मोदी ने इसके बाद जर्सी और ट्रॉफी के साथ फोटो भी खिंचवाई.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया सिलेक्शन की 5 बड़ी बातें, जानें कौन अंदर और कौन बाहर?

स्मृति मंधाना ने प्रधानमंत्री का जताया अभार

स्मृति मंधाना ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा से उन्हें मोटिवेट करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज लड़कियां हर फील्ड में आगे बढ़ रही हैं और इसमें पीएम मोदी की भी बड़ी भूमिका है. ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा कि वो काफी समय से पीएम मोदी से मिलने का इंतजार कर रही थीं. उन्होंने याद किया कि 2017 में पीएम ने कहा था, “मेहनत करते रहो, एक दिन सपना जरूर पूरा होगा.” दीप्ति बोलीं कि “आज वो सपना सच हो गया.” वहीं, मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने दीप्ति के इंस्टाग्राम पोस्ट “जय श्री राम” और उनके हनुमान जी के टैटू का भी जिक्र किया. दीप्ति ने कहा कि ये उन्हें “शक्ति और इंस्पिरेशन” देता है.

PM ने फिट इंडिया का संदेश

पीएम मोदी ने बातचीत में खिलाड़ियों से कहा कि वे ‘फिट इंडिया’ अभियान को और आगे बढ़ाएं, खासकर देशभर की लड़कियों के बीच. उन्होंने कहा कि आजकल मोटापे की समस्या बढ़ रही है, इसलिए फिट रहना उतना ही ज़रूरी है जितना सफल होना. उन्होंने ये भी कहा कि खिलाड़ी अपने स्कूलों में जाकर बच्चों को खेलों के लिए प्रेरित करें, ताकि नई पीढ़ी भी आगे बढ़ सके. क्रांति गौड़ ने बताया कि उनका भाई पीएम मोदी का बड़ा फैन है. ये सुनकर पीएम ने तुरंत कहा कि वो जब चाहे उनसे मिलने आ सकता है.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: वनडे टीम से बाहर हुए रोहित-विराट! क्या बड़े फैसले की तैयारी में है BCCI?

First published on: Nov 05, 2025 08:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.