Indian Premier League 2025: आईपीएल-2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा फैसला लिया है। फ्रेंचाइजी ने गौतम गंभीर की जगह वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी को टीम का मेंटर बनाया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-2025 के लिए नए मेंटर के रूप में ड्वेन ब्रावो को चुने जाने की जानकारी खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है। इससे पहले आज सुबह ही वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने चोट के कारण कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के बीच सत्र से ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। अगले महीने 41 साल के होने जा रहे ड्वेन ब्रावो टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ड्वेन ब्रावो ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और पिछले साल उन्होंने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया था।
Say hello to our new Mentor, DJ ‘sir champion’ Bravo! 💜
---विज्ञापन---Welcome to the City of Champions! 🎶🏆 pic.twitter.com/Kq03t4J4ia
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 27, 2024
---विज्ञापन---
केकेआर की अन्य टीमों के भी होंगे मेंटर
ड्वेन ब्रावो कोलकाता नाइट राइडर्स की अन्य टीमों में भी ये जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे। जिसमें ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स (CPL), लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स (MLC) और अबु धाबी नाइट राइडर्स (ILT20) शामिल है। टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ब्रावो के जुड़ने से फ्रेंचाइजी बहुत उत्साहित है। उनके अंदर जीत का जज्बा, उनका अनुभव खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी के लिए फायदेमंद साबित होगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: इस दिग्गज खिलाड़ी की जान को खतरा! बोर्ड ने सुरक्षा देने से किया इंकार
क्या बोले ब्रावो
ड्वेन ब्रावो ने अपने एक बयान में कहा कि वह पिछले 10 वर्षों से CPL में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। तमाम लीग में नाइट राइडर्स के लिए और उनके खिलाफ खेलने से इस फ्रेचाइजी के लिए उनके दिल में विशेष सम्मान है। जिस तरह से ये फ्रेंचाइजी संचालित होती है और इसके मालिकों का जज्बा, प्रबंधन का पेशेवर रवैया और पारिवारिक माहौल इसे एक अलग तरह की फ्रेंचाइजी बताती है। चूंकि वह एक खिलाड़ी से कोच की भूमिका में परिवर्तन कर रहे हैं। इसलिए उनके लिए ये एक सही फैसला है।
DWAYNE BRAVO RETIRED….!!!
– Bravo retired from all forms of cricket, one of the greatest players in T20s 🌟
Thank you for all memories for CSK. pic.twitter.com/rWMyP70DJg
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 27, 2024
आईपीएल में कोचिंग का होगा दूसरा कार्यकाल
आईपीएल में ड्वेन ब्रावो की कोचिंग की ये दूसरी पारी होगी। 2022 में आईपीएल से संन्यास लेने के बाद ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: मैच से पहले टीम इंडिया को आज जीतना होगा टॉस, देखें कानपुर के ये आंकड़े
ये भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, फैंस को लगा बड़ा झटका