पंजाब ने गुजरात को 11 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 232 रन ही बना सकी।
GT vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने गुजरात को 11 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए थे।जवाब में गुजरात ने 5 विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन साईं सुदर्शन ने बनाए। उन्होंने 74 रन बनाए। उनके अलावा बटलर ने 54 रन की पारी खेली।
इससे पहले पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 243 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार नाबाद 97 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 42 गेंदों में पांच चौके और नौ छक्के जड़े।
आईपीएल में डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 23 गेंदों में 47 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि शशांक सिंह ने अंतिम ओवरों में 16 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूत किया। गुजरात टाइटंस के लिए साई किशोर ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके।
राहुल तेवतिया 6 रन बनाकर रन आउट हो गए। पंजाब का स्कोर-217/4
गुजरात का तीसरा विकेट गिर गया है। बटलर 54 बनाकर मार्को येनसेन का शिकार बने। गुजरात का स्कोर-199/3
गुजरात ने 15 ओवर में दो विकेट खोकर 174 रन बना लिए हैं। क्रीज पर बटलर 40 और शेरफेन रदरफोर्ड 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। गुजरात को जीत के लिए 30 गेंदों में 70 और बनाने हैं।
गुजरात का दूसरा विकेट गिर गया है। साई सुदर्शन 41 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें अर्शदीप सिंह ने आउट किया। पंजाब का स्कोर-145/2
साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं और टीम के लिए अहम पारी खेल रहे हैं।
गुजरात टाइटंस ने 7 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 36 रन बनाकर शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि जोस बटलर 3 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
गुजरात टाइटंस को पहला झटका ग्लेन मैक्सवेल ने दिया। पावरप्ले के आखिरी ओवर में उन्होंने कप्तान शुभमन गिल को आउट कर पंजाब को बड़ी सफलता दिलाई। शुभमन गिल 14 गेंदों में 33 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर जोस बटलर बल्लेबाजी के लिए आए हैं, जबकि साई सुदर्शन क्रीज पर मौजूद हैं। छह ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 61/1 है।
गुजरात का पहला विकेट गिर गया है। गिल 14 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गए। गुजरात का स्कोर-61/1
गुजरात ने 5 ओवर में 51 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 23 और गिल 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। गुजरात को जीत के लिए 193 रन और बनाने हैं।
गुजरात ने दो ओवर में 15 रन बना लिए हैं। गिल 1 और साई सुदर्शन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स ने जीत के लिए 244 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार 97 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि शशांक सिंह 44 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
श्रेयस अय्यर शतक के करीब पहुंच गए है। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा के एक ही ओवर में 24 बना दिए हैं। वो 38 गेंदों में 90 रन बनाकर खेल रहे हैं। 17 ओवर में पंजाब का स्कोर-190/5
पंजाब का 5वां विकेट गिर गया है. साई किशोर ने स्टोइनिस को आउट किया. स्टोइनिस 15 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब का स्कोर-162/5
पंजाब के कप्तान के रूप में अपने डेब्यू मैच में ही श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी बना दी है.उन्होंने 27 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. पंजाब का स्कोर 14 ओवर में 139/4
पंजाब के लगातार दो विकेट गिर गए हैं। साई किशोर ने पंजाब को डबल झटका दिया है। उन्होंने पहले उमरजई को आउट किया था। इसके बाद मैक्सवेल भी बिना खाता खोले आउट हो गए। पंजाब का स्कोर-105/4
पंजाब किंग्स ने नौ ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं और टीम 100 के करीब पहुंच चुकी है। क्रीज पर कप्तान श्रेयस अय्यर 28 रन और अजमतुल्लाह उमरजई 8 रन बनाकर डटे हुए हैं। दोनों ही बल्लेबाज शानदार लय में नजर आ रहे हैं।
पंजाब किंग्स को दूसरा झटका राशिद खान ने दिया। शानदार फॉर्म में दिख रहे प्रियांश आर्या को राशिद ने अपना शिकार बनाया। 24 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 47 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अब चौथे नंबर पर अजमतुल्लाह उमरजई बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए हैं।
पंजाब किंग्स ने पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन किया और छह ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए। प्रियांश अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं, उन्होंने अब तक 20 गेंदों में 42 रन बना लिए हैं। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर भी आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं और 8 गेंदों में 18 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
5 ओवर में प्रियांश ने धमाल मचा दिया। उन्होंने 5 ओवर में 21 रन ठोक दिए। इसी के साथ पंजाब का स्कोर 50 के पार हो गया है। पंजाब का स्कोर: 63/1
पंजाब किंग्स को पहला झटका लग गया है। प्रभसिमरन सिंह को रबाडा ने 5 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई है। नए बल्लेबाज के तौर पर कप्तान श्रेयस अय्यर मैदान पर उतरे हैं।
2 ओवर के बाद पंजाब किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर 16 रन लगा दिए हैं। पारी के दूसरे ही ओवर में प्रियांश आर्या का आसान सा कैच टपका दिया। यह कैच गुजरात टाइटंस को भारी पड़ सकता है।
पंजाब किंग्स की पारी का आगाज हो चुका है। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी है।
पंजाब किंग्स प्लेइंग 11- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सुर्यांश शेडगे, उमरजई, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11- शुभमन गिल, जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, अरशाद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी।
पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन आईपीएल में 50 विकेट पूरे करने की दहलीज पर हैं। उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ चार विकेट की जरूरत है। आज के मुकाबले में वह इस उपलब्धि को हासिल करने का प्रयास करेंगे।
पंजाब किंग्स टीम: जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशक, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य। सूर्यांश शेडगे, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पायला अविनाश
गुजरात टाइटंस टीम: जोस बटलर (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, अरशद खान, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु
गुजरात टाइटंस (GT) के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि के करीब हैं। उन्हें अपने 150 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत है। आज के मुकाबले में वह इस ऐतिहासिक माइलस्टोन को हासिल करने का प्रयास करेंगे।