---विज्ञापन---

दिल्ली की टीम में खेल सकते हैं विराट कोहली और ऋषभ पंत, सामने आई पूरी लिस्ट

Indian Cricket Team के दिग्गज खिला़ड़ी विराट कोहली और ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ये दोनों क्रिकेटर दिल्ली की टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को 84 सदस्यीय संभावित टीम में जगह मिली है।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Sep 25, 2024 11:32
Share :
Virat Kohli - Rishabh Pant
Virat Kohli - Rishabh Pant

Indian Cricket Team के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और ऋषभ पंत दिल्ली के लिए एक बार फिर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने इन दोनों खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए अपने संभावित खिलाड़ियों में रखा है। इससे पहले विराट कोहली को 2018 में रणजी की संभावित टीम में शामिल किया गया था। इस बार फिर से उन्हें रणजी की संभावित टीम में शामिल किया गया है।

12 साल पहले विराट कोहली ने खेली थी रणजी ट्रॉफी

विराट कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी 2012-13 के सीजन में खेली थी। उस सीजन में विराट कोहली ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच खेला था। इस बार भी दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने विराट कोहली और ऋषभ पंत को रणजी ट्रॉफी की संभावित टीम में टॉप पर जगह दी है। हालांकि, दोनों ही खिलाड़ियों के टीम में चुने जाने के बावजूद मैच खेलने की संभावना कम है क्योंकि रणजी ट्रॉफी के दौरान ही न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगा। इसके बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत दोनों ही खिलाड़ियों के खेलने के आसार हैं। ऐसे में कोहली और ऋषभ पंत का रणजी ट्रॉफी के संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होना फैंस को चौंका रहा है।

---विज्ञापन---

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए दिल्ली की 84 सदस्यीय संभावित लिस्ट 

विराट कोहली, ऋषभ पंत, हिम्मत सिंह, प्रांशु विजयन, अनिरुद्ध चौधरी, क्षितिज शर्मा, वैभव कांडपाल, सिद्धांत बंसल, समर्थ सेठ, जोंटी सिद्धू, सिद्धांत शर्मा, तिशांत डाबला, नवदीप सैनी, हर्ष त्यागी, सुमित माथुर, शिवांक वशिष्ठ, सलिल मल्होत्रा, आयुष बडोनी, गगन वत्स, राहुल एस डागर, रितिक शौकीन, मयंक रावत, सिमरजीत सिंह, शिवम कुमार त्रिपाठी, कुलदीप यादव, ललित यादव, प्रिंस चौधरी, शिवम किशोर कुमार, वैभव शर्मा, जितेश सिंह, रोहित यादव, सुमित कुमार, अनमोल शर्मा, केशव डाबा, सनत सांगवान, आर्यन चौधरी, आर्यन राणा , भगवान सिंह, सौरव डागर, मनी ग्रेवाल, कुँवर बिधूड़ी, निखिल सांगवान, पुनीत चहल, प्रियांश आर्य, यश ढुल, प्रिंस यादव, हर्षित राणा, मयंक यादव, सुयश शर्मा, अर्पित राणा, दिविज मेहरा, सुजल सिंह, हार्दिक शर्मा, हिमांशु चौहान, आयुष डोसेजा , अंकित राजेश कुमार, ध्रुव कौशिक, अंकुर कौशिक, कृष यादव, वंश बेदी, यश सहरावत, विकास सोलंकी, राजेश शर्मा, रौनक वाघेला, मनप्रीत सिंह, राहुल गहलोत, आर्यन सहरावत, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, पर्व सिंगला, योगेश सिंह, दीपेश बालियान, सागर तंवर, ऋषभ राणा, अखिल चौधरी, दिग्वेश राठी, सार्थक रंजन और अजय गुलिया।

विकेटकीपर –  लक्ष्य थरेजा, शिवम गुप्ता, अनुज रावत, शुभम शर्मा, तेजस्वी दहिया और प्रणव राजवंशी

ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: टूट गया 9 साल का रिकॉर्ड और ऑस्ट्रेलिया का घमंड, हैरी ब्रूक बने जीत के हीरो

कब से खेली जाएगी रणजी ट्रॉफी

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का आगाज 11 अक्टूबर से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 फरवरी से 2 मार्च तक खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:- 53 साल में पहली बार… रणजी के स्टार रहे मिलिंद कुमार ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, UAE के खिलाफ मचाई बल्ले से तबाही

ये भी पढ़ें:- VIDEO: ‘सर दो ही हाथ हैं…’, विराट कोहली ने क्यों दिया होटल अधिकारी को ऐसा जवाब?

HISTORY

Written By

Mashahid abbas

First published on: Sep 25, 2024 11:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें