India Women vs South Africa Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। इस मैच में अभी तक टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी शानदार रही है। टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इस मैच की पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया। इसके अलावा मंधाना ने टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज के एक खास रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
स्मृति ने मिताली राज का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में स्मृति मंधाना ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। मंधाना ने बल्लेबाजी करते हुए 149 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में मंधाना ने 27 चौके और शानदार छक्का लगाया। इसके साथ स्मृति ने टेस्ट क्रिकेट में किसी भी महिला क्रिकेटर के द्वारा सबसे ज्यादा चौके लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। जो अब तक टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज के नाम था। जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 87 चौके लगाए थे। वहीं अब स्मृति के नाम 90 चौके हो गए हैं।
TAKE A BOW, SMRITI MANDHANA!!
149 (161) with 26 fours and a six – a royal innings by Mandhana in Chennai. Smashed the highest ever opening stand in women’s Test cricket with Shafali. 🇮🇳 pic.twitter.com/U2ChNT5SCD
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 28, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: जहां होगा फाइनल, वहां गेंदबाज या बल्लेबाज…कौन रहा हावी?
Afternoon session ft. the two centurions! 💯
Smriti Mandhana 🤝 Shafali Verma
Follow The Match ▶️ https://t.co/4EU1Kp7wJe #TeamIndia | #INDvSA | @mandhana_smriti | @TheShafaliVerma | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KvbjAhmtPU
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2024
स्मृति और शेफाली की जोड़ी ने रचा इतिहास
इस मैच मैच स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस मैच में शतक लगाए। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए स्मृति और शेफाली ने पहले विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी की। जो महिला टेस्ट क्रिकेट में सलामी जोड़ी द्वारा दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
Smriti Mandhana falls one short of 150, and her opening stand with Shafali Verma ends on 292, the second-highest in women’s Tests 🙌 https://t.co/07jDs5V6cu #INDvSA pic.twitter.com/VxUVNPfEBQ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 28, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024 फाइनल से पहले धोनी का नया लुक रिवील, इंटरनेट पर वायरल हुए पूर्व भारतीय कैप्टन
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ICC को हार का जिम्मेदार बताने वाले पूर्व दिग्गज पर भड़के हरभजन, बोले-अपनी बकवास…