India vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी रहने वाली है इस पर काफी सवाल उठ रहे हैं. वैसे पहले मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करके जीत हासिल की थी, ऐसे में प्लेइंग इलेवन में बदलाव के कम ही चांस है. वहीं दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने बड़ा हिंट दिया है.
प्लेइंग इलेवन पर रेयान टेन डोशेट का बड़ा बयान
दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने कहा “हम टीम संयोजन में बदलाव के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ टीम इंडिया के लिए एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर तैयार करना है. जब हम विदेशों में जाकर सीरीज खेलते हैं तो हमारे लिए ये जरूरी हो जाता है कि क्या हमारे पास उस पोजिशन के लिए खिलाड़ी है? पिछले मैच में हम नितीश रेड्डी पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाए थे ऐसे में अब उसको एक और मौका दिया जाना चाहिए. इससे टीम का संतुलन भी नहीं बिगड़ेगा. नितीश एक अच्छा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है.”
Ryan ten Doeschate hopes that injuries will not keep Nitish Reddy out of the Test team as it has done to Hardik Pandya pic.twitter.com/BBLu3UXT2D
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 9, 2025
ये भी पढ़ें:-‘ मैं पूरी तरह फिट हूं’, टीम में जगह नहीं मिलने के बाद छलका Mohammed Shami का दर्द, जानिए क्या बोले?
पहले टेस्ट में नहीं मिला था ज्यादा मौका
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, इस मैच में नितीश रेड्डी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा तो थे, लेकिन उनको ज्यादा मौका नहीं मिल पाया था. बल्लेबाजी में तो नितीश को एक भी गेंद खेलना का मौका नहीं मिला था, इसके अलावा पहली पारी में नितीश को 4 ओवर डालने का मौका मिला था,
इस दौरान उनको कोई सफलता नहीं मिली थी. वहीं दूसरी पारी में उनको गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में अब दूसरे टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल नितीश रेड्डी को ज्यादा से ज्यादा चांस दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-गौतम गंभीर की डिनर पार्टी में कौन-कौन आया? बस से आई पूरी टीम तो हर्षित की कार से हुई एंट्री