---विज्ञापन---

खेल

IND vs SL: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, Asia Cup T20I में लगाए इतने छक्के

Asia Cup 2025 IND vs SL: सुपर-4 के आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का एक खास रिकॉर्ड तोड़ा। अब संजू एशिया कप टी20 फॉर्मेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले इकलौते भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 26, 2025 23:01
sanju samson-ms dhoni
sanju samson-ms dhoni

Asia Cup 2025 IND vs SL: एशिया कप 2025 में सुपर-4 का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एशिया कप टी20 फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। अभिषेक शर्मा ने एकबार फिर से कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने भी अच्छी पारी खेली। संजू सैमसन ने तेजी से रन बनाते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

संजू सैमसन ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन ने 23 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 3 छक्के देखने को मिले। इसके साथ ही संजू सैमसन के नाम बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एशिया कप टी20 फॉर्मेट के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-अभिषेक शर्मा ने की रोहित शर्मा के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, इतिहास रचने की दहलीज पर युवा सुपरस्टार

संजू ने अभी तक एशिया कप 2025 में 6 छक्के लगाए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम था। धोनी ने एशिया कप 2016 में कुल 4 छक्के लगाए थे। संजू सैमसन इकलौते टीम इंडिया के ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक सीजन में 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया ने बनाए 202 रन

इस मैच श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों पर सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए थे।

इसके अलावा तिलक वर्मा ने 34 गेंदों पर 49 रनों की नाबाद पारी खेली थी, इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 1 शानदार छक्का निकला था। वहीं अक्षर पटेल ने आखिर में 15 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 21 रनों की पारी खेली थी। श्रीलंका की तरफ से 5 गेंदबाजों ने 1-1-1-1-1 विकेट हासिल किया था।

ये भी पढ़ें:-IND vs SL: Abhishek Sharma की तूफानी बैटिंग से फिर दहला दुबई का मैदान, एशिया कप में रच डाला इतिहास

First published on: Sep 26, 2025 11:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.