---विज्ञापन---

खेल

IND W vs SA W Highlights: साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीता मुकाबला, टीम इंडिया को मिली पहली हार

India Women vs South Africa Women: आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 9 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया. टीम इंडिया टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक नहीं लगा सकी. भारत को साउथ अफ्रीका के सामने घुटने टेकने पड़े. भारत के बल्लेबाज इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके. ऐसे में टीम को हार का सामना करना पड़ा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 9, 2025 23:44

IND W vs SA W : आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 9 अक्टूबर को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत हुई. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया. भारत को इस टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय बैटर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.

ये भी पढ़ें:-बिना एक पैसा खर्च किए ऐसे फ्री में देख सकेंगे IND-W vs SA-W मैच की LIVE स्ट्रीमिंग, जानें डिटेल्स

---विज्ञापन---

मैच से जुड़ी बड़ी अपडेट्स आप नीचे पढ़ सकते हैं.

---विज्ञापन---
23:27 (IST) 9 Oct 2025
IND-W vs SA-W Live Score: अफ्रीका ने मारी बाजी

साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया है. अफ्रीका की ओर से नादिन डी क्लर्क ने शानदार प्रदर्शन किया और 54 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के जड़े. अंत तक नाबाद रहकर उन्होंने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से जीत दिला दी. 48.5 ओवर में अफ्रीका ने 252 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

23:22 (IST) 9 Oct 2025
IND-W vs SA-W Live Score: 10 गेंदों में 12 रनों की जरूरत

10 गेंदों में साउथ अफ्रीका को 12 रनों की जरूरत है. अफ्रीका जीत के करीब नजर आ रही है.

22:56 (IST) 9 Oct 2025
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 60 रन

साउथ अफ्रीका को मुकाबला जीतने के लिए 36 गेंदों में 60 रनों की जरूरत है. 44 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 193/6 है.

22:27 (IST) 9 Oct 2025
IND-W vs SA-W Live Score: अफ्रीका को लगा छठा झटका

लौरा वोल्वार्ड्ट 111 गेंदों में 70 रनों पर आउट हो गईं. उन्होंने 8 चौके भी लगाए. इसी के साथ अफ्रीका को सातवां झटका लगा. साउथ अफ्रीका का स्कोर 37 ओवर के बाद 150/6 है.

22:03 (IST) 9 Oct 2025
IND-W vs SA-W Live Score: 131 रनों की जरूरत

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 131 रनों की जरूरत है. 32 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 121/5 है. कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट 99 गेंदों में 60 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं. इसके अलावा क्ला ट्रायोन 34 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रही हैं.

21:39 (IST) 9 Oct 2025
IND-W vs SA-W Live Score: 25 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 91/5

25 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर 91 रन लग चुके हैं। लोरा वोल्वार्ट 46 और ट्रायोन एक बनाकर खेल रही हैं।

21:21 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score:साउथ अफ्रीका की आधी टीम लौटी पवेलियन

अफ्रीका को 81 रनों पर पांचवां झटका लगा है. 19.4 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 81/5 है. सिनालो जाफ्ता 20 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गई हैं.

21:02 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score: भारत को मिली चौथी सफलता

भारत को चौथी सफलता एनेके बॉश के रूप में मिली है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 14.4 ओवर के बाद 58/4 है. बॉश 2 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गई हैं.

20:55 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score: अफ्रीका को लगा तीसरा झटका

मारिजैन कप्प 25 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गई हैं. साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 13.4 ओवर के बाद 57/3 है.

20:50 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score: साउथ अफ्रीका ने पार किया 50 का आंकड़ा

12.1 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 54/2 है. क्रीज पर लौरा वोल्वार्ड्ट 28 गेंदों में 42 रन और मारिजैन कप्प 20 गेंदों में 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं.

20:22 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score: अफ्रीका को लगा दूसरा झटका

साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका सुने लुस के रूप में लगा. उन्होंने 9 गेंदों में 5 रन बनाए. साउथ अफ्रीका 5.3 ओवर में 19 रन बना लिए हैं.

20:05 (IST) 9 Oct 2025
IND-W vs SA-W Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका

साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब हुई है. ब्रिट्स को सिर्फ 3 रन के स्कोर पर क्रांति गौड़ ने पवेलियन की राह दिखा दी है. यह बड़ा विकेट टीम इंडिया के हाथ लगा है.

20:00 (IST) 9 Oct 2025
IND-W vs SA-W Live Score: साउथ अफ्रीका की पारी शुरू

साउथ अफ्रीका की पारी का आगाज हो चुका है. लौरा वोल्वार्ट और तजमिन ब्रिट्स की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है.

19:26 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score: 251 रनों पर ऑलआउट हुई भारतीय टीम

भारतीय टीम 251 रनों पर ऑल आउट हो गई है. टीम ने 24.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए हैं. ऋचा घोष ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 77 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली. उनकी अर्धशतकीय पारी के दमपर भारत ने 250 का आंकड़ा पार कर लिया है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 252 रन बनाने होंगे.

19:17 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score: स्नेह राणा हुईं आउट

स्नेह राणा 24 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गई हैं. क्रीज पर क्रांति गौड़ बल्लेबाजी के लिए उतरी हैं.

18:56 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score: ऋचा घोष ने जड़ी फिफ्टी

ऋचा घोष 53 गेंदों में 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं. भारत का स्कोर 44 ओवर के बाद 190/7 है.

18:41 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score: अमनजोत कौर आउट हो गईं हैं

भारत का सातवां विकेट गिर चुका है. अमनजोत 44 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गई हैं. 40.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 154/7 है.

18:38 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score: भारत ने पार किया 150 का आंकड़ा

6 विकेट के नुकसान पर भारत ने 39 ओवर में 150 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से ऋचा घोष और अमनजोत कौर संभल कर बल्लेबाजी कर रही हैं. ऋचा 42 गेंदों में 34 और अमनजोत 40 गेंदों में 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

18:15 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score: ऋचा और अमनजोत कर रही हैं संघर्ष

ऋचा और अमनजोत 6 विकेट गिरने के बाद संघर्ष कर रही हैं. भारत को बड़ा स्कोर बनाने के लिए दोनों की जोड़ी का क्रीज पर टिकना बहुत जरूरी है. टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने आज भारत के लिए बढ़िया बल्लेबाजी नहीं की. अमनजोत कौर 4 और ऋचा घोष 11 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं. 32 ओवर के बाद स्कोर 122/6 है.

17:53 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score: दीप्ति ने भी नहीं दिया साथ

भारतीय पारी बिखरती हुई नजर आ रही है. भारत को छठा झटका लग चुका है. दीप्ति 14 गेंंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गई हैं. भारत का स्कोर 26 ओवर के बाद 102/6 है.

17:46 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score: भारत को लगा पांचवां झटका

24 ओवर में भारत ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ भारत को पांचवां झटका हरमनप्रीत कौर के रूप में लगा है. क्रीज पर अमनजोन कौर उतरी हैं. स्कोर 24.2 ओवर के बाद 100/5 है.

17:30 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score: बैक टू बैक लगे 2 झटके

भारत को चौथा झटका जेमिमा रेड्रिग्स के रूप में लगा है. वह अपनी चौथी ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई हैं. बल्लेबाजी करने के लिए दीप्ति शर्मा आई हैं.

17:25 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score:साउथ अफ्रीका को मिली तिसरी सफलता

साउथ अफ्रीका को तीसरी सफलता मिल चुकी है. सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल 56 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गई हैं. भारत का स्कोर 20 ओवर में 91/3 है.

17:14 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score: हरलीन देओल के रूप में भारत को लगा दूसरा झटका

हरलीन देओल के रूप में भारत को दूसरा झटका लग चुका है. उन्होंने 23 गेंदों में 13 रन बनाए. नॉनकुलुलेको म्लाबा ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी के लिए उतरी हैं. भारत का स्कोर 17.2 ओवर में 84/2 है.

16:46 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score: भारत को लगा पहला झटका

32 गेंदों में 23 रन बनाकर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना आउट हो गई हैं. भारत का स्कोर 10.2 ओवर के बाद 55/1 है.

16:43 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score: 10 ओवर के बाद स्कोर 55

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 55 रन है. प्रतिका 26 और मंधाना 23 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं. साउथ अफ्रीका को पहले विकेट की तलाश है.

16:24 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score: 5 ओवर के बाद स्कोर 32

भारतीय टीम 5 ओवर के बाद 32 रन बना चुकी है. प्रतिका 18 गेंदों में 25 और मंधाना 13 गेंदों में 3 रन बना चुकी हैं. अच्छी बात ये है कि भारत को कोई भी झटका नहीं लगा है.

16:02 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score: स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल क्रीज पर

स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर चुके हैं. भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी.

15:54 (IST) 9 Oct 2025
राष्ट्रगान के लिए दोनों टीमें मैदान पर

राष्ट्रगान के लिए दोनों टीमें मैदान पर आ चुकी हैं. खिलाड़ी के साथ फैंस भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

15:52 (IST) 9 Oct 2025
IND W vs SA W Live Score: भारत ने किया 1 बदलाव

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है. रेणुका सिंह की जगह पर अमनजीत कौर खेल रही हैं.

First published on: Oct 09, 2025 01:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.