राष्ट्रगान के लिए दोनों टीमें मैदान पर आ चुकी हैं. खिलाड़ी के साथ फैंस भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
IND W vs SA W CWC 2025 Live Score in Hindi: आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत होने जा रही है. टीम इंडिया का ये इस टूर्नामेंट का तीसरा मैच है और अभी तक हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं.
पहले में टीम इंडिया ने श्रीलंका और दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया था अब टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका को हराकर जीत की हैंट्रिक लगाना चाहेगी. वहीं साउथ अफ्रीका भी 2 मैच इस टूर्नामेंट में खेल चुकी है, जिसमें सो 1 में जीत और 1 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें:-बिना एक पैसा खर्च किए ऐसे फ्री में देख सकेंगे IND-W vs SA-W मैच की LIVE स्ट्रीमिंग, जानें डिटेल्स
पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर टीम इंडिया
टीम इंडिया के फिलहाल 4 अंक और +1.515 का नेट रनरेट है, जिसके चलते टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम 2 अंक के साथ पांचवें पायदान पर बनी हुई है. फिलहाल साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट -1.402 का है.
नीचे पढ़ें पल-पल की अपडेट्स
भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है. रेणुका सिंह की जगह पर अमनजीत कौर खेल रही हैं.
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान) , ताजमिन ब्रिट्स , सुने लुस , मारिजैन कप्प , एनेके बॉश , सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर) , क्लो ट्रायॉन , नादिन डी क्लर्क , अयाबोंगा खाका , तुमी सेखुखुने , नॉनकुलुलेको म्लाबा.
प्रतीका रावल , स्मृति मंधाना , हरलीन देयोल , हरमनप्रीत कौर (कप्तान) , जेमिमा रोड्रिग्स , ऋचा घोष (विकेटकीपर) , दीप्ति शर्मा , अमनजोत कौर , स्नेह राणा , क्रांति गौड़ , श्री चरणी.
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई.
बारिश पूरी तरह से बंद हो चुकी है और टॉस का सिक्का अब 3:30 मिनट पर उछलेगा। मैच की पहली गेंद 4 बजे फेंकी जाएगी।
बारिश होने के कारण मैच देर से शुरू होगा. पिच की स्थिति चेक करने के लिए अंपायर्स आएंगे. इसके बाद पता चलेगा कि मैच कब शुरू हो पाएगा.
बारिश रुक गई है और कवर्स हटाए जा चुके हैं. भारत और साउथ अफ्रीका की कप्तानों के बीच जल्द ही टॉस हो सकता है.
बारिश के चलते टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के टॉस में देरी हो रही है. थोड़ी देर में स्टेडियम का निरीक्षण किय जाएगा.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये मुकाबला विशाखापट्टनम में होगा, मुकाबला के शुरू होने का समय दोपहर 3 बजे है, लेकिन फिलहाल विशाखापट्टनम में बारिश हो रही है, जिससे मैच शुरू होने में देरी हो सकती है.
स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, श्री चरनी, क्रांति गौड़
टीम इंडिया अभी तक इस टूर्नामेंट में 2 मैच खेल चुकी है और दोनों ही मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को हराकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी.
दोनों टीमों के बीच महिला वनडे क्रिकेट में कुल 33 मैच खेले गए हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने 20 और साउथ अफ्रीका ने 12 मैच जीते हैं. ऐसे में टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका पर पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच ये मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. विशाखापट्टनम में 2 से 3 बजे तक बारिश का संभावना जताई जा रही है, जिसके चलते मैच देरी से शुरू हो सकता है.