साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया है. अफ्रीका की ओर से नादिन डी क्लर्क ने शानदार प्रदर्शन किया और 54 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के जड़े. अंत तक नाबाद रहकर उन्होंने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से जीत दिला दी. 48.5 ओवर में अफ्रीका ने 252 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
IND W vs SA W : आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 9 अक्टूबर को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत हुई. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया. भारत को इस टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय बैटर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.
ये भी पढ़ें:-बिना एक पैसा खर्च किए ऐसे फ्री में देख सकेंगे IND-W vs SA-W मैच की LIVE स्ट्रीमिंग, जानें डिटेल्स
मैच से जुड़ी बड़ी अपडेट्स आप नीचे पढ़ सकते हैं.
10 गेंदों में साउथ अफ्रीका को 12 रनों की जरूरत है. अफ्रीका जीत के करीब नजर आ रही है.
साउथ अफ्रीका को मुकाबला जीतने के लिए 36 गेंदों में 60 रनों की जरूरत है. 44 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 193/6 है.
लौरा वोल्वार्ड्ट 111 गेंदों में 70 रनों पर आउट हो गईं. उन्होंने 8 चौके भी लगाए. इसी के साथ अफ्रीका को सातवां झटका लगा. साउथ अफ्रीका का स्कोर 37 ओवर के बाद 150/6 है.
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 131 रनों की जरूरत है. 32 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 121/5 है. कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट 99 गेंदों में 60 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं. इसके अलावा क्ला ट्रायोन 34 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रही हैं.
25 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर 91 रन लग चुके हैं। लोरा वोल्वार्ट 46 और ट्रायोन एक बनाकर खेल रही हैं।
अफ्रीका को 81 रनों पर पांचवां झटका लगा है. 19.4 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 81/5 है. सिनालो जाफ्ता 20 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गई हैं.
भारत को चौथी सफलता एनेके बॉश के रूप में मिली है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 14.4 ओवर के बाद 58/4 है. बॉश 2 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गई हैं.
मारिजैन कप्प 25 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गई हैं. साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 13.4 ओवर के बाद 57/3 है.
12.1 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 54/2 है. क्रीज पर लौरा वोल्वार्ड्ट 28 गेंदों में 42 रन और मारिजैन कप्प 20 गेंदों में 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं.
साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका सुने लुस के रूप में लगा. उन्होंने 9 गेंदों में 5 रन बनाए. साउथ अफ्रीका 5.3 ओवर में 19 रन बना लिए हैं.
साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब हुई है. ब्रिट्स को सिर्फ 3 रन के स्कोर पर क्रांति गौड़ ने पवेलियन की राह दिखा दी है. यह बड़ा विकेट टीम इंडिया के हाथ लगा है.
साउथ अफ्रीका की पारी का आगाज हो चुका है. लौरा वोल्वार्ट और तजमिन ब्रिट्स की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है.
भारतीय टीम 251 रनों पर ऑल आउट हो गई है. टीम ने 24.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए हैं. ऋचा घोष ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 77 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली. उनकी अर्धशतकीय पारी के दमपर भारत ने 250 का आंकड़ा पार कर लिया है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 252 रन बनाने होंगे.
स्नेह राणा 24 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गई हैं. क्रीज पर क्रांति गौड़ बल्लेबाजी के लिए उतरी हैं.
ऋचा घोष 53 गेंदों में 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं. भारत का स्कोर 44 ओवर के बाद 190/7 है.
भारत का सातवां विकेट गिर चुका है. अमनजोत 44 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गई हैं. 40.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 154/7 है.
6 विकेट के नुकसान पर भारत ने 39 ओवर में 150 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से ऋचा घोष और अमनजोत कौर संभल कर बल्लेबाजी कर रही हैं. ऋचा 42 गेंदों में 34 और अमनजोत 40 गेंदों में 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
ऋचा और अमनजोत 6 विकेट गिरने के बाद संघर्ष कर रही हैं. भारत को बड़ा स्कोर बनाने के लिए दोनों की जोड़ी का क्रीज पर टिकना बहुत जरूरी है. टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने आज भारत के लिए बढ़िया बल्लेबाजी नहीं की. अमनजोत कौर 4 और ऋचा घोष 11 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं. 32 ओवर के बाद स्कोर 122/6 है.
भारतीय पारी बिखरती हुई नजर आ रही है. भारत को छठा झटका लग चुका है. दीप्ति 14 गेंंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गई हैं. भारत का स्कोर 26 ओवर के बाद 102/6 है.
24 ओवर में भारत ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ भारत को पांचवां झटका हरमनप्रीत कौर के रूप में लगा है. क्रीज पर अमनजोन कौर उतरी हैं. स्कोर 24.2 ओवर के बाद 100/5 है.
भारत को चौथा झटका जेमिमा रेड्रिग्स के रूप में लगा है. वह अपनी चौथी ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई हैं. बल्लेबाजी करने के लिए दीप्ति शर्मा आई हैं.
साउथ अफ्रीका को तीसरी सफलता मिल चुकी है. सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल 56 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गई हैं. भारत का स्कोर 20 ओवर में 91/3 है.
हरलीन देओल के रूप में भारत को दूसरा झटका लग चुका है. उन्होंने 23 गेंदों में 13 रन बनाए. नॉनकुलुलेको म्लाबा ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी के लिए उतरी हैं. भारत का स्कोर 17.2 ओवर में 84/2 है.
32 गेंदों में 23 रन बनाकर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना आउट हो गई हैं. भारत का स्कोर 10.2 ओवर के बाद 55/1 है.
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 55 रन है. प्रतिका 26 और मंधाना 23 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं. साउथ अफ्रीका को पहले विकेट की तलाश है.
भारतीय टीम 5 ओवर के बाद 32 रन बना चुकी है. प्रतिका 18 गेंदों में 25 और मंधाना 13 गेंदों में 3 रन बना चुकी हैं. अच्छी बात ये है कि भारत को कोई भी झटका नहीं लगा है.
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर चुके हैं. भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी.
राष्ट्रगान के लिए दोनों टीमें मैदान पर आ चुकी हैं. खिलाड़ी के साथ फैंस भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है. रेणुका सिंह की जगह पर अमनजीत कौर खेल रही हैं.










