---विज्ञापन---

खेल

IND vs SA: क्या तीसरे टी-20 मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा मौसम

India vs South Africa 3rd T2o Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा मुकाबला बुधवार 13 नवंबर को खेला जाएगा। हालांकि इस मैच में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है? आइए जानते हैं।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Nov 13, 2024 08:28

India vs South Africa 3rd T2o Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। ये मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। अब तक खेले गए 2 मैच में भारत ने एक मुकाबला अपने नाम कर लिया है, जबकि दूसरा मैच मेजबान देश ने जीता था। सीरीज 1-1 से बराबर है। दोनों ही टीमें तीसरे मैच के लिए पसीने बहा रही हैं। हालांकि तीसरे मैच में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है। आइए जानते हैं।

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

अब तक खेले गए दो मैच में मौसम सुहाना रहा है। बारिश ने मैच में दखल नहीं दी है। वहीं तीसरे मैच में भी बारिश की दखलअंदाजी देखने को नहीं मिलेगी। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 27 डिग्री और रात का तापमान 12 डिग्री रहने की उम्मीद है। दूसरी पारी में ओस पड़ सकती है। ऐसे में टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

पिच रिपोर्ट पर एक नजर

सेंचुरियन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। यहां कि पिच पर अक्सर गति के साथ उछाल देखने को मिलती है। ऐसे में तीसरे मैच में तेज गेंदबाजों की भूमिका अधिक होने वाली है। वहीं बल्लेबाजों को शुरुआत में थोड़ी दिक्कत होती है। लेकिन पिच पर वक्त गुजारने के बाद बल्लेबाजी के लिए राह आसान हो जाती है।

वहीं हेड टू हेड आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों देशों के बीच अब तक 29 टी-20 मैच खेले गए हैं। भारत ने 16 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि अफ्रीका ने 12 मैच जीते हैं। एक मुकाबला रद्द हुआ है।

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका का दल

एडेन मार्करम (कप्तान), रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर, मिहलाली मपोंगवाना, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन, रीजा हेंड्रिक्स।

भारतीय टीम का दल

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार विशक, रमनदीप सिंह ,यश दयाल।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या रिंकू सिंह बनेंगे KKR के नए कप्तान? सामने आया बड़ा अपडेट

ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान पर भड़का पूर्व क्रिकेटर, भारत को लेकर कही बड़ी बात

First published on: Nov 13, 2024 08:28 AM

संबंधित खबरें