---विज्ञापन---

खेल

IND U19 vs PAK Highlights: भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, 90 रनों से जीता मुकाबला

India vs Pakistan U19 Asia Cup: अंडर-19 एशिया कप 2025 में 14 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. दोनों टीमें दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में एक-दूसरे से भिड़ीं. भारत ने पाकिस्तान को रौंदकर अपने कारवां को आगे बढ़ाया. भारत ने पाकिस्तान को हराकर 2 अंक भी हासिल किए.

Author Edited By : Sanjeet
Updated: Dec 14, 2025 18:31
भारत पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप 2025

IND vs PAK U19 Asia Cup: 14 दिसंबर को U19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 46.1 ओवर 240 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. भारत के लिए एरोन जॉर्ज ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली. वहीं,  कनिष्क चौहान ने 46 रन और कप्तान आयुष म्हात्रे ने 38 रन बनाए थे. वैभव सूर्यवंशी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. हुजैफा एहसान ने 83 गेंदों में 70 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. 41.2 ओवर में पाकिस्तान 150 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि कनिष्क चौहान ने भी 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया.

---विज्ञापन---

मैच के बाद बदला हेड टू हेड रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 16 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान ने 11 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं एक मैच टाई रहा. आंकड़ों के हिसाब से पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है.

नीचे पढ़ें मैच की हाइलाइट्स

---विज्ञापन---
18:24 (IST) 14 Dec 2025
IND vs PAK: भारत ने 90 रनों से जीत हासिल की

भारत ने 90 रनों से जीत हासिल कर ली है. भारत का स्कोर दीपेश देवेंद्रन ने भारत की ओर से 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि कनिष्क चौहान ने भी 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया.

18:08 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live Score: पाकिस्तान को लगा 9वां झटका

पाकिस्तान को 9वां झटका लग चुका है. मोहम्मद सैम 7 गेंदों में 2 रन बनाकर चलते बने. पाकिस्तान हार की कगार पर है. 40 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 145/9 है.

17:59 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: भारत को मिली आठवीं सफलता

भारत को आठवीं सफलता मिल गई है. हुजैफा एहसान 83 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 83 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली. 38.4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 140/8 है. भारतीय टीम जीत की दलहीज पर खड़ी है.

17:51 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live Score: भारत को मिली सातवीं सफलता

पाकिस्तान को सातवां झटका अब्दुल सु्ब्हान के रूप में लगा. उन्होंने 14 गेंदों में 6 रन बनाए और पवेलियन लौट गए. 37 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 129/7 है.

17:31 (IST) 14 Dec 2025
हुजैफा एहसान ने ठोका अर्धशतक

हुजैफा एहसान ने 62 गेंदों में 50 रन बना दिए हैं. वह एक छोर से जमे हुए हैं. अब तक उनके बल्ले से 6 चौके के अलावा 2 छक्के निकले हैं. 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 112/6 है.

17:28 (IST) 14 Dec 2025
पाकिस्तान को लगा छठा झटका, मुश्किल में मेन इन ग्रीन

पाकिस्तान को छठा झटका हमजा जहूर के रूप में लगा है. वह 20 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. जहूर की संघर्ष भरी पारी का अंत हो गया है. 32 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 109/6 है.

17:05 (IST) 14 Dec 2025
IND vs PAK: पाकिस्तान को लगा पांचवां झटका

पाकिस्तान को पांचवां झटका लग चुका है. आधी टीम पवेलियन लौट गई है. फरहान यूसुफ 34 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि यूसुफ अपना पैर जमा चुके थे. पाकिस्तान का स्कोर 25 ओवर के बाद 78/5 है.

16:51 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: 20 ओवर के बाद बैकफुट पर पाकिस्तान

20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 56/4 है. फरहान यूसुफ 11 और हुजैफा ऐहसान ने 15 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों ने अब तक पाकिस्तान को बैकफुट पर रखा है.

16:25 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: पाकिस्तान को लगा चौथा झटका

पाकिस्तान को चौथा झटका लग चुका है. उस्मान खान 42 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 36/4 है.

16:11 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: दीपेश ने झटका दूसरा विकेट

11वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को दूसरी सफलता मिली. दीपेश देवेन्द्रन ने अली हसन बलोच के रूप में अपना दूसरा विकेट हासिल किया. हसन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. 11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 25 रन है.

16:01 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: दीपेश ने भारत को दिलई पहली सफलता

तेज गेंजबाज दीपेश देवेन्द्रन ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर भारत को पहली सफलता दिलाई. दीपेश ने पाकिस्तान के इन फॉर्म बल्लेबाज समीर मिन्हास को पवेलियन भेजा. समीर 20 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए.

15:24 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की ओर से उस्मान खान और समीर मिन्हास पारी की शुरुआत करने आए हैं. वहीं, भारत के लिए किशन कुमार सिंह पहला ओवर फेंकने आए हैं.

14:53 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: 240 रन पर ऑलआउट हुई भारतीय टीम

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम 240 रनों पर ऑलआउट हो गई है. 49 ओवर के इस मैच में भारतीय टीम 46.1 ओवर ही खेल सकी. भारत की ओर से एरोन जॉर्ज ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली. उनके अलाव, कनिष्क चौहान ने 46 रन और कप्तान आयुष म्हात्रे ने 38 रन की पारी खेली. इस तरह भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा है. वहीं, पाकिस्तान के लिए मोहम्मद सय्याम और अब्दुल सुभान ने 3-3 विकेट झटके. जबकि निकाब शकीब ने 2 विकेट लिए.

14:47 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: भारत का 9वां विकेट गिरा

46वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को नौवां झटका लगा. हेनिल पटेल 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

14:41 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: भारत का 8वां विकेट गिरा

45वें ओवर की पहली गेंद पर भारत को 8वां झटका लगा. कनिष्क चौहान 46 गेंदों पर 46 रन बनाकर अहमद हुसैन की गेंद पर आउट हो गए.

14:15 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: खिलान पटेल लौटे पवेलियन

39वें ओवर में मोहम्मद सैय्याम की गेंद पर खिलान पटेल शॉट लगाने गए लेकिन क्लीन बोल्ड हुए. भारत 207 रन पर 7 विकेट गंवा चुका है.

13:48 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: भारत को एक ओवर में लगे दो बड़े झटके

पाकिस्तानी गेंदबाज अब्दुल सुभान ने भारतीय पारी को बैकफुट पर ला दिया है. पारी के 32वें ओवर में भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे. अब्दुल ने पहले अभिज्ञान कुंडू को 22 और फिर एरोन जॉर्ज को 85 के स्कोर पर आउट किया. फिलहाल भारत का स्कोर 32 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन है.

13:09 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: एरोन जॉर्ज ने जड़ा अर्धशतक

विकटों के पतन के बीच एरोन जॉर्ज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमा दिया है. जॉर्ज ने 60 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. जॉर्ज फिलहाल 58 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और अब तक 8 चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं.

13:00 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: भारत को लगा चौथा झटका

20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारतीय टीम को चौथा झटका लगा. वेदांत त्रिवेदी सिर्फ 7 रन बनाकर निकाब शफीक की गेंद पर आउट हो गए. इससे पहले निकाब ने विहान मल्होत्रा को भी आउट किया था. फिलहाल भारत का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन हो गया है.

12:42 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: भारत को लगा तीसरा झटका

16वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत को तीसरा झटका लगा. टीम के उपकप्तान विहान मल्होत्रा ने 16 गेंदों पर 12 रन बनाकर निकाब शफीक की गेंद पर आउट हो गए. इससे पहले वैभव सूर्यवंशी 5 और आयुष म्हात्रे 38 रन बनाकर मोहम्मद सय्याम का शिकार बने.

12:37 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: भारत का स्कोर 100 के पार

भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है. भारतीय टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं. आरोन जॉर्ज 45 और विहान मल्होत्रा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

12:06 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: भारत को लगा दूसरा बड़ा झटका

10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को दूसरा बड़ा झटका लगा. शानदार बल्लेबाजी कर रहे कप्तान आयुष म्हात्रे 25 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हो गए. म्हात्रे मोहम्मद सय्याम की गेंद पर कैच आउट हुए. भारत का स्कोर पर फिलहाल 10 ओवर में दो विकेट पर 78 रन है.

11:51 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: आयुष म्हात्रे का तूफान जारी

वैभव सूर्यवंशी भले ही सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन कप्तान आयुष म्हात्रे का तूफान जारी है. म्हात्रे जमकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई कर रहे हैं और 21 गेंदों में 37 रन ठोक दिए हैं. पहले 6 ओवरों में भारत का स्कोर 1 विकेट पर 52 रन हो गया है.

11:34 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: भारत को लगा बड़ा झटका

तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा. स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 5 रन बनाकर मोहम्मद सय्याम की गेंद पर आउट हो गए. भारत को 29 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा.

11:30 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: आयुष म्हात्रे ने मचा रहे धमाल

पहले ओवर में सिर्फ एक रन आने के बाद भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने दूसरे ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाज की जमकर कुटाई की. म्हात्रे ने दूसरे ओवर में दो चौके और एक छक्के के साथ कुल 15 रन बोटरे. वहीं, वैभव सूर्यवंशी ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शानदार चौका लगाकर अपना खाता खोला.

11:16 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी भारतीय पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे हैं. वहीं, पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज अली रजा पहला ओवर फेंक रहे हैं.

11:12 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: 49-49 ओवर का होगा मैच

बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान मुकाबला लगभग 45 मिनट देर से शुरू हो रहा है, इसलिए ओवरों में कटौती की गई है. अब मैच पूरे 98 ओवर का होगा, यानी अब एक पारी में 50 की बजाय 49 ओवर की होगी.

11:06 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: पाकिस्तान की प्लेइंग XI

उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा.

11:03 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: भारत की प्लेइंग XI

आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रेन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान.

11:02 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: पाकिस्तान ने जीता टॉस

दुबई में बारिश रुक चुकी है और टॉस कर लिया गया है. पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.

10:42 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: जल्द शुरू होगा मैच

दुबई में बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मैच में देरी हो गई है. ताजा अपडेट के अनुसार, अब मुकाबला भारतीय समायनुसार सुबह 10.50 बजे से शुरू होगा. यानी अब कुछ ही देर में टॉस हो सकता है.

10:38 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: कब शुरू होगा मैच?

दुबई में इस वक्त भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते टॉस में देरी हो रही है. ऐसे में मैच अब निर्धारित समय यानी सुबह 10:30 बजे से शुरू नहीं हो पाएगा. फिलहाल कम से कम आधे से एक घंटे की देरी की संभावना है, लेकिन अगर बारिश ज्यादा बढ़ी तो मैच में और देरी भी हो सकती है.

10:25 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: पॉइंट्स टेबल में कौन आगे?

अंडर 19 एशिया कप 2025 में अब सभी 8 टीमें 1-1 मैच खेल चुकी हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. हालांकि, ग्रुप ए में फिलहाल पाकिस्तान की टीम टॉप पर है, जबकि भारत दूसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के खाते में 1-1 अंक हैं, लेकिन पाकिस्तान की टीम बेहतरीन नेट रनरेट के चलते भारत से ऊपर है. वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका नंबर एक के स्थान पर है.

10:15 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: दुबई में बारिश के कारण टॉस में देरी

दुबई में बारिश कारण टॉस में देरी हो रही है. बारिश के कारण पिच कवर्स से ढकी हुई है. बारिश रुकने के बाद जल्द ही टॉस किया जाएगा.

10:10 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला अंडर-19 एशिया कप का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा, जबकि इस मैच का टॉस सुबह 10 बजे होना है.

09:56 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: किसका पलड़ा भारी?

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वनडे मुकाबलों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें भारत ने 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि पाकिस्तान ने 11 मैच जीते हैं और एक मैच टाई रहा है.

वहीं, अंडर-19 एशिया कप की बात करें तो इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच अब तक 10 बार भिड़ंत हुई है. इनमें पाकिस्तान को 5 मैचों में जीत मिली है, जबकि भारत ने 4 मुकाबले जीते हैं और एक मैच बराबरी पर खत्म हुआ.

09:27 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: दोनों टीमों की संभावित खिलाड़ी XI

भारत U19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, खिलान ए. पटेल, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, उधव मोहन, आरोन जॉर्ज.

पाकिस्तान U19: समीर मिन्हास, अली रजा, उस्मान खान, नकाब शफीक, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), मोहम्मद सय्याम, दानियाल अली खान, हुजैफा खान, अली रजा, अहमद हुसैन.

ये भी पढ़ें-IND U19 vs PAK U19: वैभव सूर्यवंशी फिर उड़ाएंगे पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां! पिछली बार की थी जमकर कुटाई

09:06 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: वैभव सूर्यवंशी मचाएंगे तबाही!

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सबकी नजरें एक बार फिर 14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी. वैभव ने यूएई के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई. वैभव ने 95 गेंदों में 171 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. अब वैभव पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी धमाल मचाने उतरेंगे. फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

08:42 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारतीय U19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, उधव मोहन, नमन पुष्पक, वेदांत त्रिवेदी, किशन कुमार सिंह, आरोन जॉर्ज, युवराज गोहिल.

पाकिस्तानी U19 टीम: उस्मान खान, फरहान यूसुफ (कप्तान), हुजैफा अहसन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), मोहम्मद सय्याम, अली हसन बलूच, डेनियल अली खान, समीर मिन्हास, अली रजा, मोमिन कमर, अब्दुल सुभान, मोहम्मद हुजैफा, मोहम्मद शायान, नकाब शफीक, अहमद हुसैन.

ये भी पढ़ें- U19 Asia Cup: आज भारत-पाकिस्तान मैच में जारी रहेगा No Handshake विवाद? ICC ने की बड़ी मांग

08:17 (IST) 14 Dec 2025
IND U19 vs PAK U19 Live: आज भारत-पाकिस्तान में होगी कड़ी टक्कर

भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 14 दिसंबर को अंडर-19 एशिया कप 2025 का 5वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है और अब जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाला है और यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.

First published on: Dec 14, 2025 08:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.