---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK: फिर होने जा रही है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, तारीख और जगह कर लीजिए नोट

India vs Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच फैंस को क्रिकेट के मैदान पर एकबार फिर से भिड़ंत देखने को मिलने वाली है. पहले एशिया कप 2025 फिर वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप और अब नए टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जिसका पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 8, 2025 15:06
IND vs PAK
IND vs PAK

India vs Pakistan Match: क्रिकेट के मैदान पर पिछले 4 सप्ताह के अंदर भारत और पाकिस्तान के बीच 4 बार भिड़ंत देखने को मिली है और चारों बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. पहले एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले देखने को मिले थे, फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था. इसके आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने को मिला. इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को रौंदा था. अब एकबार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलने वाली है. जिसकी तारीख और जगह भी सामने आ चुकी है.

इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

नवंबर में एक-बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलने वाली है. दरअसल नवंबर में हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है, जिसका पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम को एक ही ग्रुप में रखा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-ICC Rankings: सिराज को मिला धांसू प्रदर्शन का इनाम, बुमराह-जडेजा की भी बल्ले-बल्ले, कुलदीप को भी पहुंचा फायदा

हांगकांग सिक्सेस 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 7 नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा. एशिया कप 2025 की तरफ इस टूर्नामेंट में भी भारत और पाकिस्तान के बीच एक से ज्यादा बार भिड़ंत देखने को मिल सकती है. हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-सी में रखा गया है. इसके अलावा ग्रुप-सी में कुवैत की टीम को भी रखा है.

---विज्ञापन---

7 नवंबर से होगा टूर्नामेंट का आगाज

हांगकांग सिक्सेस 2025 का आगाज 7 नवंबर से होगा. ये टूर्नामेंट 7 से 9 नवंबर यानी 3 दिन तक चलेगा. तीन दिन के अंदर हांगकांग सिक्सेस 2025 में 29 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट में 6-6 ओवर के मैच खेले जाएंगे, इसके अलावा हर टीम में खिलाड़ी भी 6-6 ही होंगे और मैच के दौरान एक खिलाड़ी 1 ही ओवर डाल पाएगा.

ये भी पढ़ें:-एशिया कप 2025 की ट्रॉफी के बिना सेलिब्रेट करने पर वरुण चक्रवर्ती का बड़ा खुलासा, इस खिलाड़ी का लिया नाम

First published on: Oct 08, 2025 03:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.