India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। ये मैच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड आखिरी बार साल 2000 में चैपियंस ट्रॉफी फाइनल में भिड़े थे। तब न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था। हालांकि अब 24 साल बाद भारत के पास न्यूजीलैंड को हराकर खिताबी मुकाबला जीतने का सुनहरा मौका है। हालांकि 9 मार्च को दुबई का मौसम कैसा रहेगा। आइए डालते हैं एक नजर।
कैसा रहेगा दुबई का मौसम?
एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार 9 मार्च को दुबई का तापमान 30 डिग्री रहने वाला है। दिन में बादल छाए रहेंगे। बारिश होने की संभावना 10 प्रतिशत है। नमी 43 फीसदी रहेगी। हवा 24 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली है।
PREDICTION TIME FOR CHAMPIONS TROPHY FINAL:
Winner –
Most runs –
Most wickets –
Player of the match – pic.twitter.com/FUB4lHhTRU---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 8, 2025
पिच रिपोर्ट पर एक नजर
दुबई की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार है। यहां पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। गेंद बल्ले पर रुक कर आती है। खास बात ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले इसी मैदान पर खेले हैं और जीत हासिल की है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला खेला गया था। भारत ने ये मुकाबला अपने नाम किया था।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
मिचेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, काइल जेमीसन, विल ओ रुर्के, जैकब डफी।
भारतीय टीम का फुल स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।