India vs New Zealand 1st Test Virat Kohli: बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए कोहली फ्लॉप साबित हुए। पहली पारी में कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। जिसके बाद विराट कोहली को नंबर-3 पर बल्लेबाजी कराने को लेकर हर कोई सवाल उठा रहा है। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने विराट को नंबर-3 पर खिलाने को लेकर कोच के फैसले पर भी सवाल उठाया है।
दिनेश कार्तिक ने उठाया सवाल
अक्सर विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है, जहां विराट कमाल का प्रदर्शन भी करते हैं। वहीं बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए और शून्य पर आउट हो गए थे। जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा कि, विराट के पास ऐसी तकनीक है जो उनको एक महान बल्लेबाजी बनाती है, हालांकि मैं विराट का बचाव नहीं कर रहा हूं। अगर मैं टीम में बदलाव करूंगा तो बल्लेबाज को उसी स्थान पर रखूंगा जहां वो अच्छा प्रदर्शन करता है। दिनेश का मानना है कि कोहली के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना सबसे बढ़िया स्थान है।
#ViratKohli was promoted up the order vs #NewZealand in the 1st Test 🫣
Was it the right call❓🤔 @DineshKarthik & @bhogleharsha discuss, on #CricbuzzChatter#INDvNZ pic.twitter.com/8coYlviUrY
---विज्ञापन---— Cricbuzz (@cricbuzz) October 17, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: क्या तीसरे दिन भी बदला मैच का समय? टाइमिंग पर आया बड़ा अपडेट
केएल राहुल को नंबर-3 पर आजमाना चाहिए
आगे बोलते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि, कोच गौतम गंभीर को नंबर-3 पर विराट कोहली की बजाय केएल राहुल को आजमाना चाहिए। नंबर-3 पर केएल राहुल टीम इंडिया के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। इतना ही नहीं कार्तिक का कहना है कि कोहली को खुद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले फैसले का विरोध करना चाहिए।
#India all out for just 46😱#NewZealand lead by 134 runs 💪at end of Day 2 in 1st Test 🏏@bhogleharsha & @DineshKarthik review, on #CricbuzzChatter #INDvNZ https://t.co/9wzEitcISI
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 17, 2024
उनको बोलना चाहिए कि वे नंबर-4 पर ही बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए कोहली के आंकड़े भी खराब है। अभी तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 7 पारियों में महज 16 की औसत से 97 रन ही बनाए हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: क्या बारिश फिर डालेगी खलल, जाने आज कैसा होगा बेंगलुरु का मौसम?