---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज को लेकर हो गई बड़ी भविष्यवाणी, ये टीम 3-2 से बनेगी विनर

India vs England Test Series: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज डेल स्टेन ने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि इंग्लैंड इस सीरीज को 3-2 से जीत लेगी।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jun 15, 2025 10:06
IND vs ENG
भारत बनाम इंग्लैंड (X/@BCCI)

India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून को लीड्स में खेला जाएगा। जिसको लेकर टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है। इस बार शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम इंडिया की इंग्लैंड की धरती पर परीक्षा होने वाली है। ये एक लंबी सीरीज होने वाली है जो अगस्त तक चलेगी। ये दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत होगी। वहीं सीरीज को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज डेल स्टेन बड़ी भविष्यवाणी की है और बताया है कि इस सीरीज में किस टीम की जीत होगी?

डेल स्टेन की बड़ी भविष्यवाणी

साउथ अफ्रीका ने बीते दिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया है। साउथ अफ्रीका की जीत से डेल स्टेन भी काफी खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने जियो हॉटस्टार पर भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर कहा ” सभी मैच करीबी होंगे। लेकिन सभी का नतीजा निकलेगा। मुझे लगता है कि इंग्लैंड इस सीरीज में 3-2 से जीत हासिल करेगी। हर टेस्ट मैच का नतीजा निकलेगा। किसी भी टीम को आसानी से जीत नहीं मिलेगी, सभी पांचों मैच बहुत करीबी होंगे।” स्टेन का मानना है कि इस सीरीज में इंग्लैंड की जीत होने वाली है।

---विज्ञापन---

घरेलू मैदानों पर इंग्लैंड का शानदार रिकॉर्ड

इस बार टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली इन दोनों दिग्गजों के बिना इंग्लैंड में खेलने वाली है। ये दोनों भारतीय दिग्ग सीरीज से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं ऐसे में टीम इंडिया की इंग्लैंड में अग्निपरीक्षा होने वाली है। दूसरी तरफ इंग्लैंड का अपने घरेलू मैदानों पर रिकॉर्ड भी काफी शानदार है।

कोच ब्रैंडन मैकुलम की अगुवाई में इंग्लैंड ने अपने घर पर 20 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 15 मैचों में जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है। घरेलू मैदान पर इंग्लैंड ने 75 फीसदी मैच जीते हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम भारत को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी। टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों में वो काबिलियत है कि वे इंग्लैंड को उनके घर पर हरा सके।

ये भी पढ़ें:- WTC Final: साउथ अफ्रीका की जीत पर भावुक हुआ ऑस्ट्रेलिया का चैंपियन कप्तान, अगली ट्रॉफी जीत कर दी भविष्यवाणी!

First published on: Jun 15, 2025 10:06 AM

संबंधित खबरें