India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे रांची टेस्ट मैच के बीच इंग्लैंड की टीम को करारा झटका लगा है। इससे इंग्लैंड की मुश्किलें और अधिक बढ़ गई है। इंग्लैंड की टीम पहले ही भारत से 2 मुकाबले हार चुकी है। रांची टेस्ट मैच इंग्लैंड के लिए सीरीज जीतने की आखिरी उम्मीद की तरह है। लेकिन इसके बीच इंग्लैंड के एक स्टार खिलाड़ी भारत छोड़ अपने देश लौट चुके हैं। खिलाड़ी को चौथे टेस्ट मैच से बाहर तो होना ही पड़ा, इसके अलावा वह पांचवें टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। ऐसे में जल्द ही खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान हो सकता है।
Rehan Ahmed opted out of the India tour due to personal reasons. pic.twitter.com/TCKEP2mg1Q
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: डेब्यू मैच में बिहार के लाल का जलवा, एक ही ओवर में इंग्लैंड की बजाई बैंड
पांचवें टेस्ट मैच से भी बाहर हुआ खिलाड़ी
इंग्लैंड की टीम ने रांची टेस्ट मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर दी थी। इस प्लेइंग इलेवन में रेहान अहमद को मौका नहीं मिला था। सवाल तो कल से ही उठने लगे थे कि रेहान अहमद को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम से बाहर क्यों किया गया। आज रांची टेस्ट मैच के दौरान रेहान अहमद के स्वदेश लौटने की खबर सामने आ गई है। खिलाड़ी सीरीज छोड़कर अपने देश क्यों लौटें हैं, इसका कारण अभी तक सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि रेहान किसी पर्सनल कारण से अपने देश लौटे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि पांचवें टेस्ट मैच के लिए रेहान की जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाता है।
England spinner Rehan Ahmed to return home for personal reasons, will not take any further part in tour of India. #INDvsENG #INDvsENGTest
(PTI File Photo) pic.twitter.com/SaDmEY80oz
— Press Trust of India (@PTI_News) February 23, 2024
ये भी पढें:- IPL 2024: ‘रोहित को कप्तान बनाओ…,’ शेड्यूल आने के बाद मुंबई इंडियंस के पोस्टर पर फैंस ने दिए रिएक्शन
आकाशदीप का ड्रीम डेब्यू
भारत के तेज गेंदबाज आकाशदीप को रांची टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला है। आकाशदीप भारत की टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करने वाले 313वें खिलाड़ी बने हैं। तेज गेंदबाज को भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है। बुमराह को चौथे टेस्ट मैच से आराम दिया गया है। ऐसे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने काफी उम्मीद के साथ आकाशदीप को टीम में जगह दी। आकाशदीप ने भी रोहित शर्मा की इस उम्मीद को बरकरार रखते हुए डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। खिलाड़ी ने एक ही ओवर में इंग्लैंड के 2 खिलाड़ियों को आउट कर मैच का रुख ही पलट दिया।
Rehan Ahmed is returning home due to personal reasons.
England haven't named a replacement. #INDvsENG pic.twitter.com/8T7G6bxkgY
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 23, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: डेब्यू मैच में ही आकाशदीप ने कर दी बड़ी गलती, रोहित शर्मा हुए नाराज
रोमांचक होने वाला है रांची टेस्ट
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा रांची टेस्ट मैच काफी रोमांचक होने वाला है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। भारत इस मैच को अपने नाम करने के साथ ही सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगा। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम अगर आज का मैच अपने नाम करती है, तो सीरीज जीतने की उम्मीद बरकरार रख पाएगी। ऐसे में दोनों ही टीमें मैच को अपने नाम करने के लिए पूरी जोर लगाने वाली है।