Yashasvi Jaiswal : भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ बैक टू बैक दूसरा दोहरा शतक ठोक दिया। 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के 41 साल के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को आड़े हाथों लेते हुए, उनकी गेंदबाजी पर जमकर प्रहार किया। यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के लिए 185 टेस्ट मैच खेल चुके जेम्स एंडरसन की लगातार 3 गेंदों पर 3 कमाल के सिक्स लगाए। बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने राजकोट टेस्ट में 236 गेंदों का सामना करते हुए 214 रन की नाबाद पारी खेली। जिसमें उन्होंने 14 चौके और 12 छक्के लगाए। जिसके दमपर भारत दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 430 रन पर पारी घोषित करने में सफल रहा।
Two early wickets for #TeamIndia as we head to Tea on Day 4 in Rajkot!
---विज्ञापन---England 18/2 in the chase.
Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/QafmXdVjh6
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
जेम्स एंडरसन की गेंदों पर किया प्रहार
दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरा दोहरा शतक लगाया। यशस्वी जायसवाल ने 236 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 214 रन बनाए थे। मगर जब इंग्लैंड की पारी 84वां ओवर जेम्स एंडरसन ओवर डालने आए तो उनके सामने यशस्वी जायसवाल 199 गेंदों पर 159 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। जिसके बाद यशस्वी जायसवाल ने अनुभवी तेज गेंदबाज को रिमांड पर लेते हुए लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ दिए। यशस्वी ने इंग्लैंड के हर गेंदबाज के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।
First Rishabh Pant,
now Yashasvi Jaiswal.Indian batters hellbent on humiliating James Anderson. 😪pic.twitter.com/BMdMAnmxUH
— Omkar Mankame (@Oam_16) February 18, 2024
लगातार दूसरा दोहरा शतक
इससे पहले विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया था। उस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 290 गेंदों का सामना करते हुए 209 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद राजकोट टेस्ट की पहली पारी में भी यशस्वी जायसवाल से कुछ इस तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन वह पहली पारी में महज 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। मगर दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ बैजबॉल अंदाज में खेलना शुरू। जिस तरह की बैटिंग अप्रोच जायसवाल ने विशाखापट्टनम टेस्ट के दौरान दिखाई थी। वहीं बैटिंग अप्रोच राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में भी देखने को मिली। जिसके बाद यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का लगातार दूसरा शतक ठोक दिया।
2⃣1⃣4⃣* Runs
2⃣3⃣6⃣ Balls
1⃣4⃣ Fours
1⃣2⃣ SixesYashasvi Jaiswal was simply sensational to score that double century in Rajkot ⚡️ ⚡️ #TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank
Relive that blitz 🎥 🔽https://t.co/a7p5gXdNxQ
— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरा दोहरा शतक लगाने के साथ ही वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी भी बन गए हैं। यशस्वी इस सीरीज में अभी तक दो दोहरे शतक लगा चुके हैं। जिसके बाद उनके 545 रन हो गए हैं। यशस्वी जायसावल इस सीरीज में 109 की एवरेज के साथ रन बना रहे हैं। वहीं इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बेन डकेट हैं। जिन्होंने 288 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर 285 रन के साथ ओली पोप, चौथे स्थान पर 252 रन के साथ शुभमन गिल और पांचवें स्थान पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 240 रन के साथ काबिज हैं।
The joy and appreciation say it all! ☺️ 👏
Where were you when Yashasvi Jaiswal scored his second Double Ton in Tests 🤔
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/kun7eMiFdw
— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : ध्रुव जुरेल की मुस्तैदी, मोहम्मद सिराज का थ्रो; देखते रह गए बेन डकेट
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : ध्रुव जुरेल की मुस्तैदी, मोहम्मद सिराज का थ्रो; देखते रह गए बेन डकेट
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का आया तूफान, राजकोट में जड़ दिया लगातार दूसरा दोहरा शतक