---विज्ञापन---

IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल की बेखौफ पारी ने उड़ाए जेम्स एंडरसन के ‘छक्के’, बैक टू बैक पहुंचाया गेंद को फैंस के पास

Yashasvi Jaiswal Hit Sixes James Anderson : भारतीय टीम के सलामी विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसावाल ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 41 साल के जेम्स एंडरसन की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के उड़ाए। वहीं जायसवाल ने दूसरी पारी में दोहरा शतक भी लगाया। जिसके दम पर भारत ने इंग्लैंड को चौथी पारी में 557 रन का विशाल टारगेट दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 18, 2024 16:22
Share :
India vs England Rajkot Test Yashasvi Jaiswal Hit Back To Back Three Sixes James Anderson Ball
Yashasvi Jaiswal & James Anderson (Image Credit News24)

Yashasvi Jaiswal : भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ बैक टू बैक दूसरा दोहरा शतक ठोक दिया। 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के 41 साल के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को आड़े हाथों लेते हुए, उनकी गेंदबाजी पर जमकर प्रहार किया। यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के लिए 185 टेस्ट मैच खेल चुके जेम्स एंडरसन की लगातार 3 गेंदों पर 3 कमाल के सिक्स लगाए। बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने राजकोट टेस्ट में 236 गेंदों का सामना करते हुए 214 रन की नाबाद पारी खेली। जिसमें उन्होंने 14 चौके और 12 छक्के लगाए। जिसके दमपर भारत दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 430 रन पर पारी घोषित करने में सफल रहा।

जेम्स एंडरसन की गेंदों पर किया प्रहार

दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरा दोहरा शतक लगाया। यशस्वी जायसवाल ने 236 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 214 रन बनाए थे। मगर जब इंग्लैंड की पारी 84वां ओवर जेम्स एंडरसन ओवर डालने आए तो उनके सामने यशस्वी जायसवाल 199 गेंदों पर 159 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। जिसके बाद यशस्वी जायसवाल ने अनुभवी तेज गेंदबाज को रिमांड पर लेते हुए लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ दिए। यशस्वी ने इंग्लैंड के हर गेंदबाज के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।

लगातार दूसरा दोहरा शतक

इससे पहले विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया था। उस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 290 गेंदों का सामना करते हुए 209 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद राजकोट टेस्ट की पहली पारी में भी यशस्वी जायसवाल से कुछ इस तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन वह पहली पारी में महज 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। मगर दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ बैजबॉल अंदाज में खेलना शुरू। जिस तरह की बैटिंग अप्रोच जायसवाल ने विशाखापट्टनम टेस्ट के दौरान दिखाई थी। वहीं बैटिंग अप्रोच राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में भी देखने को मिली। जिसके बाद यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का लगातार दूसरा शतक ठोक दिया।

सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरा दोहरा शतक लगाने के साथ ही वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी भी बन गए हैं। यशस्वी इस सीरीज में अभी तक दो दोहरे शतक लगा चुके हैं। जिसके बाद उनके 545 रन हो गए हैं। यशस्वी जायसावल इस सीरीज में 109 की एवरेज के साथ रन बना रहे हैं। वहीं इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बेन डकेट हैं। जिन्होंने 288 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर 285 रन के साथ ओली पोप, चौथे स्थान पर 252 रन के साथ शुभमन गिल और पांचवें स्थान पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 240 रन के साथ काबिज हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG : ध्रुव जुरेल की मुस्तैदी, मोहम्मद सिराज का थ्रो; देखते रह गए बेन डकेट

ये भी पढ़ें- IND vs ENG : ध्रुव जुरेल की मुस्तैदी, मोहम्मद सिराज का थ्रो; देखते रह गए बेन डकेट

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का आया तूफान, राजकोट में जड़ दिया लगातार दूसरा दोहरा शतक

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Feb 18, 2024 04:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें