India vs England: भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने रांची टेस्ट मैच में कमाल कर दिखाया है। बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ी आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान ड्रीम डेब्यू किया है। खिलाड़ी ने इंग्लैंड को एक ही ओवर में 2 झटके देकर बैकफुट पर खड़ा कर दिया था। आकाश ने पहले तो बेन डकेट को 11 रन पर आउट कर दिया था, फिर खिलाड़ी ने ओली पोप को बिना खाता खोले ही पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद में आकाश ने जैक क्रॉली को भी आउट कर दिया, बावजूद इसके आकाश दीप खुश नहीं हैं। इस मैच के बाद उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है। चलिए आपको बताते हैं आकाश को किस बात का दुख है।
WWW 🤝 Akash Deep!
---विज्ञापन---Follow the match ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/YANSwuNsG0
— BCCI (@BCCI) February 23, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 4th Test Live: जो रूट की शतकीय पारी ने बढ़ाई भारत की टेंशन, भारत को विकेट की तलाश
क्यों आंसू नहीं रोक पाए आकाश दीप
आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक 70 रन देकर 3 विकेट झटक लिए हैं। भारत को जब-जब विकेट की जरूरत थी, खिलाड़ी ने टीम को सफलता दिलाई है। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा कि मुझे एक बात का अफसोस है। आकाश ने कहा मेरे पापा चाहते थे कि मैं अपने जीवन में कुछ अच्छा करूं, ताकि मेरे पापा का नाम हो। लेकिन मैं उनके जीवित रहते कुछ भी नहीं कर सका, अब मैं टीम इंडिया के लिए खेल रहा हूं तो मेरे पापा जीवित नहीं है। मुझे इस बात का काफी खेद है। इतना कहते ही खिलाड़ी के आंख से आंसू बहने लगे, उन्होंने अपनी इस पारी को अपने पिता के लिए समर्पित किया है।
What an absolute beautiful speech by Rahul Dravid to Akash Deep on his Test debut.
– Rahul Dravid. 🫡👌pic.twitter.com/Onv9wWrI4t
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जो विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर नहीं कर पाए, क्या अब वो सरफराज खान कर दिखाएंगे?
मैंने कभी नहीं सोचा था- आकाश
आकाश दीप ने कहा कि बचपन में सभी बच्चे क्रिकेट खेलते थे, तो मेरा भी क्रिकेट खेलने का मन करता था। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं एक दिन टीम इंडिया के लिए खेल पाउंगा। यह मेरे लिए किसी सपने की तरह है। यह मेरे लिए खुशी से अधिक एक जिम्मेदारी है, जिसे मैं अच्छी तरह निभाना चाहता हूं। टीम ने मुझपर भरोसा जताया है, जिस मैं जीतना चाहता हूं।
A wicket that was not to be!
Cartwheeling off-stump is always a sight to behold!!
Having said that, overstepping is a crime!#INDvENG #ENGvsIND #AkashDeep pic.twitter.com/nTMWdr0DYR
— Srikanth Govind (@Srikanth_Govind) February 23, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: आकाश दीप की नो बॉल, बुमराह की आई याद; रोहित शर्मा ने उठाया पर्दा, देखें फैंस का रिएक्शन
तराजू पर खड़ा है रांची टेस्ट
बता दें कि आकाश दीप भारत की टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करने वाले 313वें खिलाड़ी बने हैं। बीते दिन भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आकाश को टीम इंडिया का कैप देकर उन्हें डेब्यू कराया था। इस मैच में भारत के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हैं। वह लंबे समय से भारतीय टीम के हिस्सा थे, इसी कारण से उन्हें रांची टेस्ट मैच से आराम दिया गया है। उनकी जगह टीम में शामिल हुए आकाश दीप ने भी अपने प्रदर्शन से टीम को खूब प्रभावित किया है।