India vs England 5th Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये मैच काफी रोमांचक मोड पर आ खड़ा हुआ है। जहां एक तरफ इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 35 रन चाहिए तो वहीम टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 4 विकेट की दरकार है। मैच के चौथे दिन हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतक लगाकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला दिया था। हैरी ब्रूक 111 रन और जो रूट 105 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं चौथे दिन हैरी ब्रूक ने शानदार शतक लगाकर 70 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
हैरी ब्रूक ने किया ये बड़ा कारनामा
चौथे दिन हैरी ब्रूक ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया। हैरी ब्रूक ने महज 91 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था। हैरी ब्रूक ने जो रूट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की थी। जिससे इंग्लैंड ने मैच में शानदार कमबैक किया था। वहीं ब्रूक अब टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। जेमी स्मिथ टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 80 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। इसके बाद दूसरे नंबर बेन डकेट का नाम आता है, जिन्होंने 88 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था।
ब्रूक का इस सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 481 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले। इस दौरान ब्रूक का औसत 53,44 का रहा। ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए हेरी ब्रूक ने 98 गेंदों पर 111 रनों की शानदार पारी खेली थी।
A sensational ton from Harry Brook as England march on at The Oval 🔥#WTC27 | #ENGvIND 📝: https://t.co/SNl4Ym0dTV pic.twitter.com/VkuETnVhJC
— ICC (@ICC) August 3, 2025
ब्रूक ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
हैरी ब्रूक अब 50वीं टेस्ट पारी में 10वां शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा साल 1955 में वेस्टइंडीज के क्लाइड वॉल कॉट ने करके दिखाया था। उन्होंने 47 टेस्ट पारियों में 10 शतक लगाने का बड़ा कारनामा करके दिखाया था।
ये भी पढ़ें:-IPL 2025 में रहा अनसोल्ड, अब DPL में 22 साल के बल्लेबाज ने ठोका तूफानी शतक, 15 बाउंड्री जड़कर मचाया तहलका