India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी,तो वहीं इंग्लैंड के इरादे ओवल टेस्ट को जीतकर सीरीज पर 3-1 कब्जा करने के होंगे। हालांकि दूसरे दिन टीम इंडिया इस मैच में काफी मजबूत स्थिति में आ गई थी। गेंदबाजी में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा, जिसके चलते इंग्लैंड की टीम 247 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। दूसरे दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी देखने को मिली। वहीं दिनेश कार्तिक को भारतीय गेंदबाज आकाश दीप की एक हरकत पसंद नहीं आई।
दिनेश कार्तिक को पसंद नहीं आई आकाश दीप की हरकत
पहली पारी में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की थी। वहीं आकाश दीप ने 13वें ओवर में टीम इंडिया को बेन डकेट के रूप में पहली बड़ी सफलता दिलाई थी। वहीं डकेट का विकेट लेने के बाद आकाश दीप इंग्लिश बल्लेबाज के पास गए और उनके कंधें पर हाथ रख दिया। इस दौरान आकाश को डकेट के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। उनकी ये हरकत दिनेश कार्तिक को रास नहीं आई।
Duckett to Akash: “You can’t get out here” — follows it up with a brilliant reverse sweep six.
Tried the same shot again… and got out to Akash Deep himself.
Karma swept back! 🌀🏏 #ENGvIND #Duckett #AkashDeep pic.twitter.com/gW1IOiRMCR---विज्ञापन---— 24*7 and 360°™ (@247and36012839) August 1, 2025
जिसको लेकर दिनेश कार्तिक ने कहा “मैं इसे लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि खासकर किसी बल्लेबाज को आउट करने के बाद यह सही तरीका है। ज्यादातर बल्लेबाज बेन डकेट जैसा बर्ताव नहीं ही करते।”
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 247 रन
इस मैच में दोनों टीमों की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है। जहां पहली पारी में टीम इंडिया 224 रन ही बना पाई थी तो वहीं इंग्लैंड की पहली पारी भी 247 रनों पर सिमट गई थी। अब टीम इंडिया को दूसरी पारी में बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें होगी। यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। दूसरे दिन जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। फिलहाल जायसवाल और आकाश दीप नाबाद हैं।
ये भी पढ़ें:-IND vs ENG: Jasprit Bumrah से नाखुश सिलेक्टर्स? वर्कलोड मैनेजमेंट ना बन जाए जी का जंजाल!