---विज्ञापन---

IND vs ENG: इतिहास रचने की दहलीज पर सूर्यकुमार यादव, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले बल्लेबाज

India vs England 5th T20I: टी20 टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव आज सीरीज के आखिरी मैच में एक बड़ा कारनामा कर सकते हैं। ऐसा करने वाले वे पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Feb 2, 2025 14:24
Share :
Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

India vs England 5th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजय बढ़त हासिल कर रखी है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, लेकिन बल्लेबाजी में सूर्या का प्रदर्शन इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि अब सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के पास टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने का मौका है।

सबसे तेज 150 टी20 इंटरनेशनल छ्क्के

टी20 क्रिकेट में ये साल सूर्यकुमार यादव के लिए अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि पिछला साल उनके लिए अच्छा रहा था, लेकिन इंग्लैंड के साथ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में उनका बल्ला अभी तक खामोश रहा है। अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्या के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। सबसे कम पारियों में सूर्या 150 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। अभी तक इस खिलाड़ी ने 82 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 146 छक्के लगाए हैं। अब अगर आज के मैच में सूर्याकुमार 4 छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वे सबसे कम टी20 पारियों में 150 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- धोनी, गांगुली और विराट में कौन है बेहतर कप्तान? ऋद्धिमान साहा ने दिया ये जवाब

फिलहाल सबसे कम पारियों में 150 टी20 इंटरनेशनल छक्के लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के नाम हैं। जिन्होंने 105 टी20 मैचों में 150 छक्के लगाए थे। हालांकि टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा भी टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्के लगा चुके हैं। रोहित ने ये कारनामा 119 मैचों में किया था। हालांकि रोहित टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार का खराब प्रदर्शन

अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। 4 मैचों में उनके बल्ले से महज 26 रन ही निकले हैं। सीरीज में दो बार सूर्या बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। हालांकि सीरीज के आखिरी मैच में अब फैंस को इस खिलाड़ी से शानदार पारी की उम्मीद होगी।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टीम को मैच जिताकर भी बाहर होंगे Harshit Rana? क्यों 5वें मैच में नहीं बन रही जगह

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Feb 02, 2025 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें