India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। फिलहाल मैच में इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। अभी तक इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज भी विकेट के लिए तरसते हुए दिखाई दिए। ऐसे में अब एकबार फिर से कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने का सवाल उठने लगा है। जबसे इस सीरीज की शुरुआत हुई है लगातार कुलदीप को खिलाने की मांग हो रही है लेकिन अभी तक एक भी मैच में उनको खेलना मौका नहीं मिला है। वहीं कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने को लेकर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
कुलदीप को क्यों नहीं मिल रहा मौका?
इंग्लैंड दौरे पर कुलदीप यादव भी टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा हैं लेकिन उनको अभी तक बेंच पर ही बैठना पड़ा है। वहीं फैंस और पूर्व क्रिकेटर लगातार कुलदीप यादव को खिलाने की मांग कर रहे हैं। वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने बताया कि अगर कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो हमें ये देखना होगा कि हमारी बल्लेबाजी कितनी मजबूत है? कैसे हम उनक प्लेइंग इलेवन में उतार सकते हैं उसका तरीका हम लगातार खोज रहे हैं। वे एक शानदार गेंदबाज हैं और कमाल की गेंदबाजी करते हैं, लेकिन बल्लेबाजी के साथ उनका संतुलन बना पाना फिलहाल काफी मुश्किल हो रहा है।
Morne Morkel on Kuldeep Yadav.
” He is bowling very well right now, he is a quality bowler but at the moment due to batting depth and balance of the side.”
---विज्ञापन---Your batter plays very well in this series, but bowling is not good. You should play Kuldeep. pic.twitter.com/ewRPhAcs5r
— VIKAS (@Vikas662005) July 25, 2025
अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल करना हमारी मजबूरी
आगे मोर्ने मोर्केल ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आपको ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की जरूरत होती है, जिसके चलते प्लेइंग इलेवन में अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल करना हमारी मजबूरी बन जाता है। अगर टॉप-6 बल्लेबाज लगातार रन बनाएंगे तो कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। इसका बिना उनका प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल है।
इंग्लैंड ने बनाई 186 रनों की बढ़त
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 544 रन बना लिए थे। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 150 रन की पारी खेली थी। फिलहाल कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड ने अब टीम इंडिया के ऊपर 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
ये भी पढ़ें:- AUS vs WI: 11 छक्के, 6 चौके, टिम डेविड ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, बने पहले ऑस्ट्रेलियन