India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। हालांकि इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और उनके नाम सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट भी दर्ज है। फिर भी चौथे टेस्ट मैच से बुमराह को आराम दे दिया गया जो फैंस को थोड़ा समझ नहीं आ रहा है। दरअसल रांची टेस्ट मैच अगर टीम जीत लेती है तो सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मैच बेहद खास माना जा रहा है। अब टीम इंडिया को रांची टेस्ट मैच में बिना बुमराह के मैदान पर उतरना होगा।
With Jasprit Bumrah rested, India will need to re-jig their XI for the crucial fourth Test against England 🤔#INDvENG | #WTC25
---विज्ञापन---More 👉 https://t.co/uxwftUD4H6 pic.twitter.com/OrOzdqLzKy
— ICC (@ICC) February 21, 2024
---विज्ञापन---
वर्कलोड के चलते दिया गया बुमराह को आराम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में वर्कलोड ज्यादा होने के बुमराह को आराम दिया गया है। जबकि बुमराह सीरीज के सभी मैच खेलना चाहते थे। जानकारी के मुताबिक सीरीज के आखिर और पांचवे टेस्ट मैच में बुमराह खेलते हुए दिखाई देंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह काफी खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं। अपनी गेंदबाजी से बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। अभी तक तीन मैचों की 6 पारियों में बुमराह ने 17 विकेट हासिल किए है। चौथे टेस्ट मैच में बुमराह का न खेलना इंग्लैंड के लिए थोड़ा राहत भरा होगा।
🚨 NEWS 🚨
Jasprit Bumrah released from squad for 4th Test.
Details 🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank https://t.co/0rjEtHJ3rH pic.twitter.com/C5PcZLHhkY
— BCCI (@BCCI) February 20, 2024
#JaspritBumrah.Yorker King🔥🔥 One Of The Best Ball From Boom Boom 💥💥.#INDvsENGTest #INDvsENG #INDvENG pic.twitter.com/B0KAKD6Rg1
— Ankit (@J_BumrahFan) February 16, 2024
सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था। पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने जीत लिया था। जिसके बाद इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराया। लगातार दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। अब टीम इंडिया चौथे मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: चौथे टेस्ट में भारत की सीरीज जीतने पर नजर, जानें कैसा है रांची में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें:- क्रिकेट मैदान पर लौटेंगे रैना, गेल और सहवाग, आईवीपीएल में दिखेगा जलवा; कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 Schedule: चेन्नई में 22 मार्च को होगी ओपनिंग सेरेमनी! कब खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?